Aadhaar OTP से खुला 5 साल पुराना राज़, इंजीनियर की ‘मृत’ पत्नी-बेटी मिलीं जिंदा

Published : May 08, 2025, 02:49 PM IST
Noida missing wife found

सार

नोएडा के इंजीनियर की 'मृत' पत्नी और बेटी पांच साल बाद आधार OTP से जीवित मिलीं। पुलिस की लापरवाही से हुआ था बड़ा खुलासा। जोधपुर में मिलीं दोनों, अब जांच के आदेश। 

Noida News: UP के नोयडा शहर की एक ऐसी कहानी जो किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं—नोएडा के इंजीनियर अवधेश शर्मा की ज़िंदगी तब पलट गई जब एक OTP ने 5 साल पुराना झूठ उजागर किया।

जुलाई 2020: अचानक गायब हो गया पूरा परिवार

नोएडा के बरौला गांव में रहने वाले इंजीनियर अवधेश शर्मा की पत्नी अंजू और बेटी 3 जुलाई 2020 को अचानक लापता हो गईं। परिवार फिरोजाबाद का रहने वाला था और घटना से पहले किसी घरेलू कलह की कोई जानकारी नहीं थी। यह गायब होना पूरी तरह चौंकाने वाला था।

पुलिस की बेरुखी से मायूस हो गया था इंजीनियर

अवधेश ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शुरुआती कुछ हफ्तों तक अवधेश ने खुद अपने परिवार की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

दिल्ली रेलवे ट्रैक पर मिले शव, बिना DNA टेस्टे के कर दिया अंतिम संस्कार

20 जुलाई 2020 को दिल्ली के शाहदरा में रेलवे ट्रैक से एक महिला और बच्ची के शव बरामद हुए। कोविड-19 महामारी की अफरा-तफरी में पुलिस ने बिना डीएनए जांच के शवों की पहचान अंजू और उसकी बेटी के रूप में कर दी। कपड़ों और फोटो से परिवार ने भी पहचान की पुष्टि कर दी, लेकिन अवधेश को यकीन नहीं था।

अवधेश का संदेह: “मुझे कभी भरोसा नहीं हुआ कि वो मर चुकी हैं”

अवधेश ने कहा कि वह अपने दिल से मानने को तैयार नहीं था कि उसकी पत्नी और बेटी आत्महत्या कर सकती हैं। उसने मामले की दोबारा जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन जांच भी नतीजों तक नहीं पहुंच सकी। सामाजिक रूप से उसे हत्यारे के तौर पर देखा जाने लगा।

2025 में एक साधारण OTP ने दिया सुराग

23 अप्रैल 2025 को अवधेश को एक ऐसा मैसेज मिला, जिसने उसकी ज़िंदगी बदल दी। यह OTP मैसेज उसकी पत्नी अंजू के आधार कार्ड से जुड़ा था। यह देखकर वह चौंक गया और तुरंत UIDAI से संपर्क किया।

तीन मोबाइल नंबरों का खुलासा, जो जोधपुर से एक्टिव थे

UIDAI की मदद से पता चला कि हाल ही में अंजू के आधार से जुड़ी गतिविधियाँ हुई हैं, जिनमें तीन मोबाइल नंबर शामिल थे। ये नंबर राजस्थान के जोधपुर से एक्टिव पाए गए।

पुलिस ने की लोकेशन ट्रैकिंग, फिर जोधपुर में मिला परिवार

2 मई 2025 को नोएडा और जोधपुर पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अंजू और उसकी बेटी को जोधपुर से बरामद किया। वे दोनों पूरी तरह सुरक्षित थीं और अंजू एक ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी।

नई ज़िंदगी की तलाश में खुद ही चली गई थीं अंजू और बेटी

पूछताछ में अंजू ने बताया कि उन्होंने अपने दम पर नई शुरुआत करने का फैसला किया था। अवधेश ने आरोप लगाया कि अंजू के सोशल मीडिया ऐप पर कई पुरुषों से संबंध थे, जिससे तंग आकर वह बेटी को लेकर चली गईं।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, विभागीय जांच शुरू

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने तत्कालीन थाना प्रभारी, जांच अधिकारी और एसीपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। बिना डीएनए जांच के शवों को अंजू और मानसी घोषित करना एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।

अवधेश का बयान: “आधार OTP ने साबित किया कि मैं निर्दोष हूं”

अवधेश ने कहा, “इन पांच सालों में मैंने सब कुछ खो दिया—सम्मान, आत्मविश्वास, शांति। लोग मुझे हत्यारा मानते रहे। आज इस OTP ने सच्चाई उजागर कर दी है। मैं UIDAI, प्रधानमंत्री मोदी और एम-आधार ऐप का आभारी हूं।”

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ