Noida में Pit Bull का खूनी हमला! शख्स को घसीटकर नोचा, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

सार

Dog attacked employee in Noida: नोएडा के सेक्टर-108 में एक पिटबुल ने शेल्टर कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि पिटबुल ने कर्मचारी के पैर को बुरी तरह नोचा। लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया।

 Pitbull Dog Attack in Noida:  नोएडा के सेक्टर-108 से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिटबुल डॉग ने शेल्टर में काम करने वाले कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शख्स जमीन पर गिरा हुआ चीख-पुकार कर रहा है और पिटबुल उसके पैर को नोच रहा है। आसपास के लोग शख्स को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन पिटबुल ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया।

बताया जा रहा है कि घटना सुबह हुई जब शेल्टर कर्मचारी अपने काम में लगा था। अचानक पिटबुल उस पर टूट पड़ा और उसकी टांग को बुरी तरह जकड़ लिया। शख्स दर्द से तड़पता रहा, लेकिन पिटबुल करीब 10 मिनट तक उसे नोचता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह कर्मचारी को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: क्या दोबारा होगा UP Board 10th Math Paper? WhatsApp ग्रुप में हुआ था Leak!

Pitbull Attack का वीडियो हुआ वायरल, लोगों में दहशत

इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कर्मचारी दर्द से कराहता नजर आ रहा है, जबकि पिटबुल उसे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

सेक्टर-108 के RWA अध्यक्ष विनोद शर्मा ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि हमले के बाद पिटबुल शेल्टर के गेट पर आकर बैठ गया, जिससे पूरे सेक्टर के लोग डर गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, नोएडा प्रशासन अब इस घटना की जांच कर रहा है और शेल्टर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: पहले पद से हटाया, अब पार्टी से! भतीजे Akash Anand से Mayawati को क्या थी नाराजगी? 

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक