लोगों ने रोका, लेकिन नहीं मानी महिला नोएडा में छठी मंजिल से कूदकर दी जान!

Published : Jan 24, 2025, 03:57 PM IST
noida woman suicide sarfabad sixth floor jump viral video

सार

नोएडा में एक 32 वर्षीय महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : शुक्रवार सुबह नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक 32 वर्षीय महिला ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने जब महिला को बिल्डिंग की दीवार पर बैठे देखा, तो उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुकी और नीचे कूद गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : कपड़ों की बदबू से चोरों को पुलिस ने पकड़ा! ट्रेनों में शातिर तरीके से करते थे चोरी

लोगों ने रोका, लेकिन नहीं मानी महिला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला सुबह के समय किसी बात से परेशान होकर सोसायटी की छत पर पहुंची और दीवार पर बैठ गई। लोगों ने उसे देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया और उसे पीछे हटने के लिए कहा, लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी और चंद सेकंड में छलांग लगा दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक, जिसे 'देव' कहा जा रहा है, महिला को बचाने की कोशिश कर रहा था और किसी को बिल्डिंग में जाने के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस जांच में जुटी, कारण अज्ञात

घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 113 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी के अनुसार, मृतका की पहचान सर्फाबाद निवासी पूजा, पत्नी सम्राट के रूप में हुई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और अन्य तथ्यों को इकट्ठा करने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बकरी के साथ कर रहा था गंदा काम! CCTV में क़ैद हो गई घटना! वीडियो वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द