अस्पताल जा रही नर्स के साथ गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डंडा, मिर्च पाउडर डाला

Published : Nov 28, 2024, 06:25 PM ISTUpdated : Nov 28, 2024, 06:29 PM IST
dholpur gang rape

सार

जालौन में एक नर्स के साथ गैंगरेप और बर्बरता का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि दो लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा और मिर्च पाउडर डाला गया। पुलिस प्रेम प्रसंग का एंगल बता रही है।

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन से एक नर्स के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। दो लोगों ने उसके साथ बेहद बर्बरता से बलात्कार किया। इस दौरान चार लोग नर्स को जमीन पर पटके हुए थे। पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया है कि नर्स को डंडे से पीटा गया। उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा और मिर्च पाउडर डाला गया।

हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि महिला का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध था। उसके साथ उस व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट की थी। उसने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

सुबह काम पर जा रही थी नर्स तभी हुआ हमला

महिला के पति ने कहा कि वह चुर्खी थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर काम करती है। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वह अपनी स्कूटी से काम पर जा रही थी तभी कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और खींचकर झाड़ियों में ले गए। महिला के पति ने कहा, "मेरी पत्नी ने मुझे फोन करके बताया कि एक आदमी, उसके भतीजे और कुछ अन्य लोगों ने उसे पीटा है। चार लोगों ने उसे पकड़ लिया था। दो लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा और मिर्च पाउडर डाला गया।"

महिला का चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जालौन) प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि महिला के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, "महिला का उसी गांव के एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उस व्यक्ति और उसके परिवार ने उसकी पिटाई की। पुलिस की एक टीम उसे अस्पताल ले गई। उसने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- पिता से बचाओ! लड़की ने कहा- 'नारी निकेतन भेज दो, घर नहीं जाऊंगी'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अब लखनऊ से वाराणसी झटपट पहुंचाएगी बुलेट ट्रेन, अयोध्या भी कुछ मिनटों का सफर!
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: कांग्रेस-शिवसेना का सरेंडर, BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी