
घना कोहरा अब लोगों के लिए इस कदर कहर बन रहा है कि आए दिन भीषण हादसे हो रहे हैं। सोमवार देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई बसों के टकराने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच मंगलवार सुबह उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें फॉरच्यूनर सवार 4 लोगों की की मौत हो गई।
दरअसल, उन्नाव जिले के बांगरमऊ में हुआ यह एक्सीडेंट कोहरे की वजह से नहीं, बल्कि फॉरच्यूनर का टायर फटने की वजह से हुआ, कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी, तभी टायर फटा और गाड़ी बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कार पूरी तरह से चकानाचूर हो चुकी है।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हादसे में मरने वाले चारों लोग गाजियाबाद के रहने वाले थे। सुभासपा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ जा रहे थे। वहीं मरने वालों में सुभासपा के व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों की शव बरामद करने के बाद उनकी पहचान की, इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई। पुलिस हादसी वजह जानने के लिए एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है।
बताया जाता है कि यह हादसा इतना भयानक था कि फॉरच्यूनर अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का बोनट पिचक कर ड्राइविंग सीट तक जा पहुंचा। वहीं कार की छत टूटकर उड़ गई। हादसे में मरने वाले एक युवक का तो चेहरा का आधा टुकड़ा गायब था। पुलिस ने कटर से काटकर लाशों को बाहर निकाला।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।