बारात से ठीक पहले दूल्हा गायब, अनोखी शादी के बाद सामने आया हैरान करने वाला सच

Published : Feb 09, 2023, 12:46 PM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 03:21 PM IST
barmer news groom returned bride father five lakhs of dowry and married with only one rupee in Rajasthan

सार

यूपी के पीलीभीत में शादी से ठीक पहले दूल्हे का गायब होने का मामला सामने आया। पुलिस पड़ताल में पता लगा कि दूल्हा दोस्त के साथ कहीं चला गया था। उसने दो दिन पहले दूसरी लड़की से कोर्ट मैरिज भी कर ली है।

पीलीभीत: बिलसंडा में शादी के महज कुछ घंटे पहले ही दूल्हा घर से लापता हो गया। हालांकि दो दिन बाद ही उसने क्योलडिया गांव की युवती से कोर्ट मैरिज कर ली। पुलिस ने उसे बीसलपुर से बरामद कर लिया है।

शादी से चंद घंटे पहले गायब हो गया दूल्हा

आपको बता दें कि मोहम्मदपुर के रहने वाले राम अवध तिवारी के द्वारा अपने बेटे शशांक तिवारी की शादी बरेली के फतेहगंज पश्चिमी निवासी युवती से तय की गई थी। 1 फरवरी को बारात आना तय हुआ था। घर पर खुशी का माहौल था और सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। दूल्हे को गाड़ी पर बैठाने की रस्म चल रही थी लेकिन इसी बीच वह गायब हो गया। दूल्हे की खोजबीन की गई तो उसका कुछ भी पता नहीं चला। अचानक दूल्हे के गायब होने की जानकारी लगते ही परिजनों और रिश्तेदारों में खलबली मच गई। पिता की ओर से इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई। इस बीच दुल्हन पक्ष में भी अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

दोस्त के साथ खटीमा गया था युवक, कर ली कोर्ट मैरिज

आनन-फानन में परिजनों ने दूल्हे के छोटे भाई बिषर्भ को शादी के लिए राजी किया। बड़े भाई की जगह पर छोटी भाई ने दुल्हन के साथ में फेरे लिए। वहीं इस बीच पुलिस ने शशांक की तलाश में दोस्तों से पूछताछ की। उसके फोन को भी सर्विलांस पर लगाया गया। मामले में पड़ताल के बाद शशांक और एक युवती के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। पुलिस ने गायब दूल्हे को बुधवार को बीसलपुर से बरामद कर लिया। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह खटीमा में अपने दोस्त के पास चला गया था। उसने बरेली के क्योलड़ियां गांव की युवती से दो दिन पहले कोर्ट मैरिज भी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने युवक को बरामद कर उसके परिजनों को जानकारी दी। इस घटना के बाद से युवक परिजन भी हैरान हैं।

बिन ब्याही बेटी के पर्स में प्रेग्नेंसी किट देखकर पिता ने घोंट दिया गला, तेजाब से जलाया शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर