उठा-उठाकर पटका...पिटबुल और सांप में खतरनाक जंग, वायरल हुआ VIDEO

Published : Sep 25, 2024, 11:39 AM IST
उठा-उठाकर पटका...पिटबुल और सांप में खतरनाक जंग, वायरल हुआ VIDEO

सार

उत्तर प्रदेश के झांसी में बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पिटबुल ने लगभग पांच मिनट तक सांप से लड़ाई की।

लखनऊ: एक बेहद जहरीले किंग कोबरा पर हमला करके उसे मार गिराने वाले पिटबुल ने बच्चों की जान बचाई। बच्चे आंगन में खेल रहे थे, तभी किंग कोबरा घर के आँगन में घुस आया। बच्चों के डर के मारे चिल्लाने की आवाज सुनकर जेनी नाम का पिटबुल दौड़ा चला आया। यह घटना उत्तर प्रदेश के झाँसी के शिवगणेश कॉलोनी की है।  

जेनी जिस जगह बंधा हुआ था, वहाँ से अपना पट्टा तोड़कर दौड़ा आया। फिर उसने किंग कोबरा पर हमला करके उसे काट लिया। उसने लगभग पाँच मिनट तक सांप से लड़ाई की। आखिरकार, उसने तब तक सांप को नहीं छोड़ा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। पंजाब सिंह नाम के उसके मालिक ने बताया कि जेनी ने इससे पहले भी एक सांप को मारकर जान बचाई थी। मालिक का कहना है कि जेनी अब तक लगभग दस सांपों को मार चुका है। 

घटना के वक्त पंजाब सिंह घर पर नहीं थे। हालाँकि, उनके बेटे और पोते-पोतियाँ वहाँ मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अगर सांप घर में घुस गया होता, तो कुछ भी हो सकता था। घर खेत के पास होने की वजह से पहले भी बारिश के मौसम में सांप निकल आते हैं। पंजाब सिंह का कहना है कि जब भी ऐसा हुआ है, जेनी ने सांपों को मार गिराया है। 

सिंह ने कहा कि वह अपने पिटबुल के आभारी हैं जिसने बच्चों की जान बचाई। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब इंसान जानवरों से मारे जा रहे हैं, वहीं जानवर इंसानों का काम कर रहे हैं। हमें जानवरों के प्रति और अधिक दयालु होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर पिटबुल के बारे में बुरी बातें करते हैं, लेकिन उनका जेनी कभी किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुँचाता। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी