उठा-उठाकर पटका...पिटबुल और सांप में खतरनाक जंग, वायरल हुआ VIDEO

उत्तर प्रदेश के झांसी में बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पिटबुल ने लगभग पांच मिनट तक सांप से लड़ाई की।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 6:09 AM IST

लखनऊ: एक बेहद जहरीले किंग कोबरा पर हमला करके उसे मार गिराने वाले पिटबुल ने बच्चों की जान बचाई। बच्चे आंगन में खेल रहे थे, तभी किंग कोबरा घर के आँगन में घुस आया। बच्चों के डर के मारे चिल्लाने की आवाज सुनकर जेनी नाम का पिटबुल दौड़ा चला आया। यह घटना उत्तर प्रदेश के झाँसी के शिवगणेश कॉलोनी की है।  

जेनी जिस जगह बंधा हुआ था, वहाँ से अपना पट्टा तोड़कर दौड़ा आया। फिर उसने किंग कोबरा पर हमला करके उसे काट लिया। उसने लगभग पाँच मिनट तक सांप से लड़ाई की। आखिरकार, उसने तब तक सांप को नहीं छोड़ा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। पंजाब सिंह नाम के उसके मालिक ने बताया कि जेनी ने इससे पहले भी एक सांप को मारकर जान बचाई थी। मालिक का कहना है कि जेनी अब तक लगभग दस सांपों को मार चुका है। 

Latest Videos

घटना के वक्त पंजाब सिंह घर पर नहीं थे। हालाँकि, उनके बेटे और पोते-पोतियाँ वहाँ मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अगर सांप घर में घुस गया होता, तो कुछ भी हो सकता था। घर खेत के पास होने की वजह से पहले भी बारिश के मौसम में सांप निकल आते हैं। पंजाब सिंह का कहना है कि जब भी ऐसा हुआ है, जेनी ने सांपों को मार गिराया है। 

सिंह ने कहा कि वह अपने पिटबुल के आभारी हैं जिसने बच्चों की जान बचाई। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब इंसान जानवरों से मारे जा रहे हैं, वहीं जानवर इंसानों का काम कर रहे हैं। हमें जानवरों के प्रति और अधिक दयालु होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर पिटबुल के बारे में बुरी बातें करते हैं, लेकिन उनका जेनी कभी किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुँचाता। 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts