दिव्य काशी में मोदी का भव्य रोड शो: सड़क किनारे दिखा रंग बनारसिया...पीएम मोदी ने साधा पूर्वांचल

Published : May 13, 2024, 09:14 PM ISTUpdated : May 13, 2024, 09:17 PM IST

PM Modi grand roadshow in Banaras: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने के एक दिन पहले भव्य रोड शो किया। प्रधानमंत्री के रोड शो में पूरी काशी उमड़ पड़ी थी। नौजवानों से लेकर महिलाएं तक एक झलक पाने को बेताब दिखीं। 

PREV
110

बीएचयू से शुरू हुआ यह रोड शो काशी विश्वनाथ मंदिर पर जाकर खत्म हुआ। छह किलोमीटर लंबे इस रोड शो में करीब ढाई घंटे लगे।

210

रोड शो का शुभारंभ पीएम मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

310

रोड शो शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी मेरे लिए खास है। यहां के लोगों का प्यार और स्नेह अविस्मरणीय है।

410

लोग अपने घरों के बालकनी और छतों से प्रधानमंत्री की झलक पाने को बेताब दिखे।

510

पीएम मोदी के रोड शो में मौजूद लोग जगह-जगह डमरू लेकर पहुंचे थे। वह पीएम मोदी का स्वागत डमरू और शंखनाद से कर रहे थे।

610

पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो वाले रास्ते के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े होकर अभिवादन कर रहे थे। छह किलोमीटर के रास्ते में किनारे दोनों तरफ जगह-जगह मंच बनाए गए थे।

710

पांच किलोमीटर में दोनों तरफ करीब 100 मंच बने हुए थे। मंचों पर ही विभिन्न लोककलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। कई जगह गंगा आरती की झलक दिखी।

810

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से संत समाज के लोग पहुंचे हुए थे। प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देने के लिए किन्नर समाज की ओर से भी लोग पहुंचे हुए थे।

910

प्रधानमंत्री बनारस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तीसरी बार नामांकन करने जा रहे हैं।

1010

2014 में वह पहली बार बनारस से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। 2019 में भी हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने बनारस को ही चुना। इस बार भी वह रिकॉर्ड मतों से विजयी हुए। तीसरी बार वह फिर चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें:

Video: कहीं बूथ पर ही प्रत्याशी और वोटर ने की हाथापाई तो कहीं वोटर को मारा गया लात

Recommended Stories