दिव्य काशी में मोदी का भव्य रोड शो: सड़क किनारे दिखा रंग बनारसिया...पीएम मोदी ने साधा पूर्वांचल
PM Modi grand roadshow in Banaras: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने के एक दिन पहले भव्य रोड शो किया। प्रधानमंत्री के रोड शो में पूरी काशी उमड़ पड़ी थी। नौजवानों से लेकर महिलाएं तक एक झलक पाने को बेताब दिखीं।
Dheerendra Gopal | Published : May 13, 2024 3:44 PM IST / Updated: May 13 2024, 09:17 PM IST
बीएचयू से शुरू हुआ यह रोड शो काशी विश्वनाथ मंदिर पर जाकर खत्म हुआ। छह किलोमीटर लंबे इस रोड शो में करीब ढाई घंटे लगे।
रोड शो का शुभारंभ पीएम मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
रोड शो शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी मेरे लिए खास है। यहां के लोगों का प्यार और स्नेह अविस्मरणीय है।
लोग अपने घरों के बालकनी और छतों से प्रधानमंत्री की झलक पाने को बेताब दिखे।
पीएम मोदी के रोड शो में मौजूद लोग जगह-जगह डमरू लेकर पहुंचे थे। वह पीएम मोदी का स्वागत डमरू और शंखनाद से कर रहे थे।
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो वाले रास्ते के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े होकर अभिवादन कर रहे थे। छह किलोमीटर के रास्ते में किनारे दोनों तरफ जगह-जगह मंच बनाए गए थे।
पांच किलोमीटर में दोनों तरफ करीब 100 मंच बने हुए थे। मंचों पर ही विभिन्न लोककलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। कई जगह गंगा आरती की झलक दिखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से संत समाज के लोग पहुंचे हुए थे। प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देने के लिए किन्नर समाज की ओर से भी लोग पहुंचे हुए थे।
प्रधानमंत्री बनारस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तीसरी बार नामांकन करने जा रहे हैं।
2014 में वह पहली बार बनारस से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। 2019 में भी हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने बनारस को ही चुना। इस बार भी वह रिकॉर्ड मतों से विजयी हुए। तीसरी बार वह फिर चुनाव मैदान में हैं।