पीएम मोदी ने काशी को दी 1780 करोड़ की सौगात, बोले- बनारस के विकास को नई गति देने का आ गया है समय

Published : Mar 24, 2023, 02:16 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 02:23 PM IST
varanasi pm modi

सार

पीएम मोदी ने वाराणसी में 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शुक्रवार को किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बनारस के विकास को नई गति देने का समय आ गया है।

वाराणसी: पीएम मोदी ने वाराणसी में शुक्रवार को 1780 करोड़ की लागत की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरु करते हुए कहा कि आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा... यह सुनने के साथ ही जनसभा में तालियां गूजंने लगी।

'बनारस के विकास को नई गति देने का समय आ गया'

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। आज काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं। देश-विदेश में मिलने वाले लोग बताते हैं कि वो किस तरह से विश्वनाथ धाम के पुननिर्माण से मंत्रमुग्ध हैं। रोड हो, पुल हो, रेल हो या एयरपोर्ट हो, कनेक्टिविटी के तमाम नए साधनों ने काशी में आना-जाना बहुत ही आसान कर दिया है। हालांकि अब हमें एक कदम और आगे बढ़ना है। अव जो ये रोपवे यहां बन रहा है इससे काशी की सुविधा और आकर्षण दोनों ही बढ़ेगा। 8-9 वर्षों के विकास कार्यों के बाद, जिस तेजी से बनारस का विकास हो रहा है, अब उसे नई गति देने का समय आ गया है।

पर्यटक बनारस के लिए ला रहे आय के साधन

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में जब दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज हमारे काशी से चला तो उसकी भी खूब चर्चा हुई। एक समय गंगाजी में इसके बारे में सोचना भी असंभव था। लेकिन बनारस के लोगों ने यह भी करके दिखाया है। बनारस के लोगों के इन्हीं प्रयासों के चलते एक साल के भीतर 7 करोड़ से अधिक पर्यटक काशी आए हैं। यह लोग जो यहां आए वह बनारस में ही ठहरे। इससे अपने बनारसी पान, साड़ी और कालीन के काम को भी फायदा हो रहा है। हर माह 50 लाख से ज्यादा इन चीजों के लिए ही यहां आ रहे हैं। बनारस आने वाले लोग अपने साथ यहां के हर परिवार के लिए आय के साधन ला रहे हैं।

अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए है पहला रोप वे

आपको बता दें कि वाराणसी में बनने वाले रोप वे की खास बात यह है कि आमतौर पर रोप-वे हिल स्टेशन पर देखे जाते हैं हालांकि यह पहला रोप वे होगा जिसका इस्तेमाल अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाएगा। पीएम मोदी जिन 28 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं उसमें सिगरा स्टेडियम, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, भगवानपुर में 55 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल है।

'लैप्रेसी अस्पताल पर ताला लगाकर पूरा किया गांधी का सपना' पीएम मोदी बोले- नया भारत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जाना जाता है, देखें Photos

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम