पीएम मोदी ने काशी को दी 1780 करोड़ की सौगात, बोले- बनारस के विकास को नई गति देने का आ गया है समय

पीएम मोदी ने वाराणसी में 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शुक्रवार को किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बनारस के विकास को नई गति देने का समय आ गया है।

Contributor Asianet | Published : Mar 24, 2023 8:46 AM IST / Updated: Mar 24 2023, 02:23 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी ने वाराणसी में शुक्रवार को 1780 करोड़ की लागत की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरु करते हुए कहा कि आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा... यह सुनने के साथ ही जनसभा में तालियां गूजंने लगी।

'बनारस के विकास को नई गति देने का समय आ गया'

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। आज काशी में पुरातन और नूतन दोनों स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं। देश-विदेश में मिलने वाले लोग बताते हैं कि वो किस तरह से विश्वनाथ धाम के पुननिर्माण से मंत्रमुग्ध हैं। रोड हो, पुल हो, रेल हो या एयरपोर्ट हो, कनेक्टिविटी के तमाम नए साधनों ने काशी में आना-जाना बहुत ही आसान कर दिया है। हालांकि अब हमें एक कदम और आगे बढ़ना है। अव जो ये रोपवे यहां बन रहा है इससे काशी की सुविधा और आकर्षण दोनों ही बढ़ेगा। 8-9 वर्षों के विकास कार्यों के बाद, जिस तेजी से बनारस का विकास हो रहा है, अब उसे नई गति देने का समय आ गया है।

पर्यटक बनारस के लिए ला रहे आय के साधन

पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में जब दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज हमारे काशी से चला तो उसकी भी खूब चर्चा हुई। एक समय गंगाजी में इसके बारे में सोचना भी असंभव था। लेकिन बनारस के लोगों ने यह भी करके दिखाया है। बनारस के लोगों के इन्हीं प्रयासों के चलते एक साल के भीतर 7 करोड़ से अधिक पर्यटक काशी आए हैं। यह लोग जो यहां आए वह बनारस में ही ठहरे। इससे अपने बनारसी पान, साड़ी और कालीन के काम को भी फायदा हो रहा है। हर माह 50 लाख से ज्यादा इन चीजों के लिए ही यहां आ रहे हैं। बनारस आने वाले लोग अपने साथ यहां के हर परिवार के लिए आय के साधन ला रहे हैं।

अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए है पहला रोप वे

आपको बता दें कि वाराणसी में बनने वाले रोप वे की खास बात यह है कि आमतौर पर रोप-वे हिल स्टेशन पर देखे जाते हैं हालांकि यह पहला रोप वे होगा जिसका इस्तेमाल अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाएगा। पीएम मोदी जिन 28 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं उसमें सिगरा स्टेडियम, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, भगवानपुर में 55 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल है।

'लैप्रेसी अस्पताल पर ताला लगाकर पूरा किया गांधी का सपना' पीएम मोदी बोले- नया भारत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जाना जाता है, देखें Photos

Share this article
click me!