काशी में विकास की गंगा बहाएंगे पीएम मोदी! जानिए किन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Published : Jul 22, 2025, 09:13 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 09:18 PM IST
PM Narendras Modi

सार

PM Modi 2025 Varanasi rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर आएंगे, जहां वे 1000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसमें मिनी सदन, अर्बन फॉरेस्ट और मल्टीलेवल पार्किंग शामिल हैं।

PM Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को नई सौगात देने जा रहे हैं। 2 अगस्त को प्रस्तावित दौरे में वे सेवापुरी क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और 1000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। काशीवासियों की उम्मीदों को नए पंख मिलने वाले हैं।

आखिर किन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास और लोकार्पण?

पीएम मोदी के इस दौरे में कुल 198.33 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें से 195.17 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास और 3.16 करोड़ की 2 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अन्य विकास कार्यों को मिलाकर यह आंकड़ा 1000 करोड़ से पार पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2025: अमरोहा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, ड्रोन से हो रही चप्पे-चप्पे पर निगरानी

मंदिर की तरह बनेगा हाईटेक 'मिनी सदन', शिव को समर्पित

वाराणसी नगर निगम परिसर में बनने जा रहा 300 पार्षदों की क्षमता वाला हाईटेक मिनी सदन इस दौरे का प्रमुख आकर्षण होगा। खास बात यह है कि यह भवन मंदिर के आकार में बनेगा और भगवान शिव को समर्पित होगा। 70 हजार स्क्वायर फीट में फैला यह भवन उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मिनी सदन होगा, जो शहर के बिखरे नगर निगम कार्यालयों को एक छत के नीचे लाएगा।

क्या होंगी मिनी सदन में सुविधाएं?

करीब 97 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह जी-प्लस फोर भवन भविष्य में सात मंजिला तक विस्तारित किया जा सकता है। इसमें होंगी-

  • अंडरग्राउंड पार्किंग
  • दो लिफ्ट
  • बैंक व पोस्ट ऑफिस
  • पुलिस चौकी
  • पार्षदों के अलग-अलग कक्ष
  • महापौर और सचिव के ऑफिस
  • कई मीटिंग हॉल व सभागार

क्या है सुजाबाद और असी घाट की योजना?

डोमरी (सुजाबाद) क्षेत्र में 351 बीघा जमीन पर अर्बन फॉरेस्ट विकसित होगा। इसके साथ ही सारंग तालाब क्षेत्र में 2.5 हेक्टेयर में शहरी वन पार्ककी भी नींव रखी जाएगी। वहीं, असी घाट क्षेत्र में 15 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल मैकेनाइज्ड पार्किंग और 2.14 करोड़ की लागत से फूड स्ट्रीट और प्लाजा का निर्माण होगा।

क्या होगा ट्रैफिक और पर्यटन पर असर?

सिगरा स्टेडियम के पास बनने वाली 40.52 करोड़ की अंडरग्राउंड पार्किंग, मार्केट कॉम्प्लेक्स और होटल ट्रैफिक की बड़ी समस्या का समाधान बन सकते हैं। ये योजनाएं न केवल स्थानीय निवासियों को सुविधा देंगी बल्कि काशी आने वाले लाखों पर्यटकों को भी राहत पहुंचाएंगी।

युवाओं को क्या मिलेगा?

शहीद उद्यान, सिगरा में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं के लिए एक अत्याधुनिक अध्ययन केंद्र होगी। डिजिटल संसाधनों से युक्त यह लाइब्रेरी छात्रों के लिए एक नया अध्याय शुरू करेगी।

जानिए किन दो परियोजनाओं का होगा लोकार्पण?

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान दो पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे-

  • एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (ABC सेंटर) - लागत: 1.82 करोड़ रुपये (लालपुर-ऐढ़े में)
  • कल्याण मंडप - लागत: 1.34 करोड़ रुपये (पिसौर में)

यह भी पढ़ें: QR कोड पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर: कांवड़ यात्रा के ढाबों पर क्यों बना है यह बड़ा विवाद?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में ग्रामीण स्टार्टअप क्रांति: योगी सरकार के प्रयासों से गांवों में बढ़ी उद्यमिता और तकनीकी नवाचार
UP कृषि मॉडल की विश्व बैंक ने की सराहना, छोटे किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित हो रहा प्रदेश