
PM Modi Varanasi roadshow: पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनारस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मंगलवार 14 मई को वह अपना नामांकन करेंगे। नामांकन के एक दिन पहले पीएम मोदी ने रोड शो किया। बीएचयू से शुरू हुआ यह रोड शो काशी विश्वनाथ मंदिर पर जाकर खत्म हुआ। छह किलोमीटर लंबे इस रोड शो में करीब ढाई घंटे लगे। रोड शो का शुभारंभ पीएम मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। रोड शो शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी मेरे लिए खास है। यहां के लोगों का प्यार और स्नेह अविस्मरणीय है। रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। कुछ दूरी के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी पीएम के रथ पर सवार हो गए।
जगह-जगह बजते रहे डमरू और होता रहा शंखनाद
पीएम मोदी के रोड शो में मौजूद लोग जगह-जगह डमरू लेकर पहुंचे थे। वह पीएम मोदी का स्वागत डमरू और शंखनाद से कर रहे थे। जगह जगह वेदपाठी छात्रों के अलावा विभिन्न वर्गों के लोग रोड शो में पहुंचे थे।
सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में लोग, जगह जगह मंच
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो वाले रास्ते के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े होकर अभिवादन कर रहे थे। छह किलोमीटर के रास्ते में किनारे दोनों तरफ जगह-जगह मंच बनाए गए थे। पांच किलोमीटर में दोनों तरफ दर्जनों मंच बने हुए थे। यहां विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग इस मंच से पीएम मोदी को संदेश दे रहे थे। मंचों पर ही विभिन्न लोककलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। जगह जगह गंगा आरती की प्रतिकृति का भी प्रदर्शन किया जा रहा था।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए संत समाज और किन्नर समाज भी पहुंचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से संत समाज के लोग पहुंचे हुए थे। प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देने के लिए किन्नर समाज की ओर से भी लोग पहुंचे हुए थे।
पीएम मोदी तीसरी बार कल करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री बनारस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तीसरी बार नामांकन करने जा रहे हैं। 2014 में वह पहली बार बनारस से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। 2019 में भी हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने बनारस को ही चुना। इस बार भी वह रिकॉर्ड मतों से विजयी हुए। तीसरी बार वह फिर चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें:
Video: कहीं बूथ पर ही प्रत्याशी और वोटर ने की हाथापाई तो कहीं वोटर को मारा गया लात
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।