सड़क पर बिखरा टमाटर, पूरी रात पहरा देती रही UP पुलिस-Video Viral

लखनऊ के पास टमाटर से लदा ट्रक पलटने से पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। ₹100 प्रति किलो की कीमत वाले टमाटर की चोरी रोकने के लिए पुलिस ने पूरी रात रखवाली की।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 11:13 AM IST

आजकल भारत में हाईवे पर गाड़ियाँ तेज़ रफ़्तार से चलती हैं, जिससे दुर्घटनाएँ भी बढ़ रही हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास हाईवे पर एक ऐसी ही घटना घटी, जहाँ पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। 18 टन टमाटर से लदा एक ट्रक पलट गया। उत्तर भारत में टमाटर की कीमत ₹100 प्रति किलो होने के कारण पुलिस की चिंता बढ़ गई। 

चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, यूपी पुलिस ने ट्रक और टमाटर की पूरी रात रखवाली की। कानपुर के पास रात 10 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। खबरों के मुताबिक, इस दौरान स्कूटर से गुज़र रही सोनल नाम की महिला घायल हो गई, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक ड्राइवर अर्जुन ने बताया कि वह बैंगलोर से दिल्ली टमाटर ले जा रहा था। 

Latest Videos

 

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन ने बताया कि सड़क पर एक गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ड्राइवर के साथी को हल्की चोटें आईं। सड़क पर बिखरे टमाटर की चोरी होने की आशंका के चलते, यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और टमाटर की सुरक्षा में तैनात हो गई। सोशल मीडिया पर पुलिस की इस कार्रवाई की खूब तारीफ हुई, जब सड़क पर बिखरे टमाटर की रखवाली करते पुलिस का वीडियो वायरल हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
तेल या घी? दिवाली पर कौन सा दीपक जलाएं? । Diwali 2024
टूट गया हमास, याह्या सिनवार को मौत की नींद सुला इजरायल ने जारी किया उसका आखिरी वीडियो
सिसोदिया का किया जिक्र और 3 शर्तें, जानें सत्येंद्र जैन को जमानत देते समय कोर्ट ने क्या कहा
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया