लखनऊ: चोरी के मामले में पकड़े गए एक आरोपी से ज़िला पुलिस प्रमुख की बातचीत का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह दृश्य उत्तर प्रदेश के संभल का है। पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने से घायल शौकीन नाम के व्यक्ति और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के बीच की बातचीत वीडियो में है।
कुछ हफ़्ते पहले संभल के एक मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य था शौकीन। कुछ दिन पहले यह और गिरोह का एक अन्य सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े जाने पर इन्होंने पुलिसवालों पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। शौकीन के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ के बाद शौकीन को छोड़कर उसका साथी भाग गया, ऐसा पुलिस ने बताया।
घायल अवस्था में ज़िला अस्पताल में भर्ती शौकीन से मिलने ज़िला पुलिस प्रमुख कृष्ण कुमार विश्नोई पहुंचे। पुलिस ने ही दोनों के बीच की बातचीत का वीडियो बनाकर जारी किया। स्ट्रेचर पर लेटे आरोपी का हालचाल पूछने के बाद एसपी उससे पूछताछ करते हैं। इस दौरान आरोपी कान पकड़कर माफ़ी मांगता भी दिखाई देता है।
एसपी कहते हैं कि अगली बार चोरी की तो गोली पैर में नहीं, सीने में मारेंगे। यह कहने के बाद एसपी आरोपी से पूछते हैं कि गोली कहाँ लगेगी, जिस पर आरोपी जवाब देता है कि मेरे सीने में गोली लगेगी। एसपी ने बाद में बताया कि पूछताछ में आरोपी ने एक दर्जन से ज़्यादा मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है। कई बार जेल भी जा चुका है। उसने बताया कि वह सिर्फ़ मंदिरों को ही निशाना बनाता था। पुलिस को चकमा देकर भागे उसके साथी की तलाश जारी है।