
Sikkim honeymoon accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक नवविवाहित जोड़ा हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गया था, लेकिन खुशियों की यह यात्रा अचानक भयावह हादसे में बदल गई। लाचेन से लाचुंग लौटते वक्त इनकी कार करीब हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी और तब से लेकर अब तक यानी 13 दिन बीतने के बावजूद दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
सिक्किम पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार तीस्ता नदी और खाई के आसपास सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन सफलता अब तक नहीं मिल सकी है। दूसरी ओर प्रतापगढ़ स्थित घर में मातम पसरा हुआ है, और परिजन सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद कोई चमत्कार हो जाए।
यह हादसा 29 मई को हुआ, जब नवविवाहित जोड़ा भारी बारिश के दौरान सिक्किम में यात्रा कर रहा था। उनके वाहन में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें दो उत्तर प्रदेश के, दो त्रिपुरा के, चार ओडिशा के पर्यटक और एक स्थानीय ड्राइवर शामिल थे। हादसे के बाद से सभी लापता हैं। लापता युवक की पहचान कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) के रूप में हुई है, जो बीजेपी नेता उम्मेद सिंह के भतीजे हैं। उनका विवाह 5 मई को अंकिता सिंह (26) से हुआ था। 25 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए थे।
यह भी पढ़ें: UP News: प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाए, फिर कहा जहर पी लो तब करूंगा शादी, भागा प्रेमी
लापता दूल्हे के चाचा दिनेश सिंह ने बताया कि हादसे के बाद परिवार के सात सदस्य सिक्किम पहुंचे और DIG अक्षय सचदेवा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिले। होटल से दंपत्ति का सामान जरूर मिला, लेकिन उनके नदी में गिरने या डूबने की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। परिजनों ने सिक्किम सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से त्वरित और प्रभावी सर्च ऑपरेशन की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई कि पहाड़ी क्षेत्र में हुए हादसे के कारण खोजबीन में देरी हो रही है।
सिक्किम से लौटे परिजनों ने बताया कि कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर सिंह, अंकिता के भाई और चाचा ने भी हर संभव कोशिश की, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो वे मायूस होकर लौट आए। फिलहाल परिवार को एक ही उम्मीद है, कहीं से कोई चमत्कार हो जाए और उनका बेटा-बहू सकुशल मिल जाएं।
यह भी पढ़ें: LDA Anant Nagar: लखनऊ में प्लॉट पाने का सुनहरा मौका, जानिए कब है अगली लॉटरी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।