Prayagraj airport flight schedule: यागराज एयरपोर्ट पर गर्मी के लिए फ्लाइट का नया शेड्यूल जारी! लखनऊ की फ्लाइट बंद, जानें बाकी शहरों का टाइम टेबल और किराए में गिरावट.
Prayagraj Lucknow flight cancelled: अगर आप इस गर्मी में हवाई सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है! नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने गर्मी के मद्देनजर प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित होने वाली फ्लाइट्स का नया शेड्यूल जारी किया है। इस बदलाव को 30 मार्च से लागू किया जाएगा।
इस बार गर्मी के शेड्यूल में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि प्रयागराज से लखनऊ की सीधी फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। पहले यह फ्लाइट साप्ताहिक थी, लेकिन अब इसका संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है।
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज आने वाली फ्लाइट्स के किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई थी। कई टिकटों की कीमतें ₹35,000 से ₹40,000 तक पहुंच गई थीं। 48 दिनों में 5,363 उड़ानों में 5,74,788 यात्रियों ने सफर किया था। इनमें से 1,799 चार्टर फ्लाइट्स भी थीं, जिनसे 5,429 विशिष्ट यात्री आए थे। प्रयागराज से यात्रा करने वाले यात्रियों को नए शेड्यूल के अनुसार अपनी योजना बनानी होगी। खासतौर पर जिन यात्रियों को लखनऊ या अन्य शहरों के लिए उड़ान पकड़नी थी, उन्हें अब वैकल्पिक मार्गों की तलाश करनी होगी।
यह भी पढ़ें: कानपुर मेट्रो में सफर के दौरान दिखेगा 1857 की क्रांति का नज़ारा! मोतीझील से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो तैयार!