मैंने पिता-बहन और भांजी को मार डाला…लाशें कुएं में हैं? प्रयागराज का पापी बेटा

Published : Jan 05, 2026, 07:35 PM IST

Prayagraj Crime News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक पापी बेटी ने अपने ही पिता - बहन और भांजी की हत्या कर कुएं में लाशें फेंक दीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PREV
15

प्रयागराज का पापी बेटा…

धार्मिक नगरी प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली खबर से हड़कंप मचा हुआ है। जहां गंगानगरी में एक बेटा इतना बड़ा पापी निकला कि उसने अपने ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। कत्ल करने वाले आरोपी ने सबस पहले अपने पिता, बहन और भांजी को किडनैप किया और इसके बाद तीनों को मारकर लाश कुएं में फेंक दीं।

25

1.5 करोड़ की प्रॉपर्टी में हुआ यह ट्रिपल मर्डर

दरअसल, यह घटना प्रयागराज जिले के लोकपुर बिसानी गांव की है। जहां मुकेश पटेल नाम के आरोपी ने अपने पिता राम सिंह (55) और बहन साधना देवी (21) के साथ भांजी आस्था (14) की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने यह ट्रिपल मर्डर 1.5 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए किया है।

35

पिता की इस बात से नाराज होकर बना कातिल

बताया जाता है कि आरोपी मुकेश के पिता राम सिंह ने 4.5 बीघा खेत और मकान अपने छोटे बेटे मुकुंद लाल पटेल के नाम किया था। बस इसी बात पर मुकेश नाराज था। परिवार में संपत्ति को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। इसी चलते आरोपी ने अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया।

45

किस्मत से बच गया छोटा भाई

वहीं इस मामले में आरोपी के छोटे बेटे मुकुंद ने पुलिस को बताया कि वो तो किस्मत अच्छी थी जो बच गया। मुकेश ने मुझ पर भी फायरिंग की थी। आरोपी ने पहले तीनों का अपहरण कर ले गया और बाद में हत्या कर दी।

55

मैंने ही तीनों को मार डाला…कुएं लाशे हैं?

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस से कहा- मैंने ही तीनों को मार डाला है। जिस कुआं में उसने बॉडी फेंकी, वो राम सिंह के घर से करीब 200 मीटर दूर हैं आप चाहो तो उठा लीजिए।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories