दो बच्चे की मां को 9 साल छोटे पड़ोसी पर आया दिल, फिर पति ने जो किया... हैरान रह गए लोग

Published : Jun 27, 2025, 08:38 PM IST
Prayagraj Wife Love Affair,

सार

Uttar pradesh News: प्रयागराज में पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया। 12 साल की शादी और दो बच्चियों के बाद पत्नी का दिल नौ साल छोटे पड़ोसी पर आ गया था। पति ने बच्चियों की परवरिश की ज़िम्मेदारी पत्नी पर छोड़ दी।

Prayagraj Hindi News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो मानवीय रिश्तों की जटिलता और भावनाओं की गहराई को बयां करता है। जब एक पति ने देखा कि उसकी पत्नी का दिल किसी और के लिए धड़क रहा है, तो उसने हंगामा मचाने की बजाय ऐसा फैसला लिया, जिसे सुनकर कोई भी भावुक हो जाए।

कहां का है मामला?

मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया गांव का है, जहां के निवासी चंद्रभान पटेल की शादी करीब 12 साल पहले आरती पटेल से हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं। लेकिन कुछ समय से आरती का दिल अपने ही पड़ोसी करन पटेल पर आ गया, जो उससे नौ साल छोटा है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और चोरी-छिपे मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।

पति को लग गई भनक

पति चंद्रभान को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने आरती को खूब समझाने की कोशिश की। उसने दो मासूम बेटियों का हवाला दिया, उसे समाज की बातें बताईं, लेकिन पत्नी का प्यार परवान चढ़ चुका था। आरती ने प्रेमी करण को छोड़ने से साफ इनकार कर दिया। थक-हारकर चंद्रभान ने कानूनी तौर पर पत्नी से रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया। गुरुवार को चंद्रभान ने तहसील में शपथ पत्र देकर पत्नी आरती से अलग होने की घोषणा की और उसे उसके प्रेमी करण के हवाले कर दिया। शर्त यह थी कि अब दोनों बच्चियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी मां यानी आरती की होगी।

पहले भी भाग चुकी है पत्नी

बताया जा रहा है कि आरती का प्रेमी करण अभी अविवाहित है और उसकी उम्र 21 साल है, जबकि आरती उससे 9 साल बड़ी है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरती एक बार पहले भी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग चुकी थी, लेकिन बाद में वापस आ गई थी।

क्षेत्र में चर्चा का विषय

इस पूरे मामले को लेकर गांव में खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग पति के फैसले को दरियादिली बता रहे हैं, तो कुछ इसे मजबूरी में उठाया गया कदम बता रहे हैं। हालांकि पति की एक ही शर्त थी कि बेटियों का भविष्य सुरक्षित होना चाहिए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ