6 महीने में सस्पेंशन, सर्जरी, शादी और अब खुदकुशी - आखिर इंस्पेक्टर तरुण पांडेय की जिंदगी में क्या चल रहा था?

Published : Apr 07, 2025, 07:53 AM ISTUpdated : Apr 07, 2025, 07:56 AM IST
Inspector suicide Prayagraj

सार

UP के प्रयागराज में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, चार महीने से थे छुट्टी पर। चल रहे थे सस्पेंड। घर में रह रहे थे अकेले। पढ़ें पूरी कहानी।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले से एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज खबर सामने आई है। वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने रविवार शाम को अपनी लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना प्रयागराज के म्योराबाद इलाके की है, जहां उनका निजी आवास स्थित है।

मूलत: गोंडा के रहने वाले थे तरुण कुमार पांडेय

मूल रूप से गोंडा जिले के नवाबगंज के रहने वाले तरुण कुमार पांडेय प्रयागराज के कर्नलगंज कोतवाली अंतर्गत न्यू म्योराबाद में अपने बनाए गए मकान में अकेले रह रहे थे। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन शुरुआती जांच में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कारण मानी जा रही हैं।

6 महीने से सस्पेंडेंड इंस्पेक्टर ने 1 महीने पहले की थी बेटी की शादी  

तरुण कुमार पांडेय पिछले कुछ महीनों से ड्यूटी से छुट्टी पर चल रहे थे। उनकी बेटी अंशू की शादी इसी साल 1 मार्च को लखनऊ में हुई थी। इसके बाद उनकी पत्नी पूनम, बेटे ईशान के साथ बेंगलुरु में रहने चली गईं। तरुण अकेले ही प्रयागराज के न्यू म्योराबाद में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले 6 महीने से सस्पेंड थे और 4 महीने की मेडिकल लीव पर भी थे। करीब 3 महीने पहले दिल्ली में उनकी रीढ़ की हड्डी का बड़ा ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वह लगातार बीमार चल रहे थे।

आवाज़ सुनकर पहुंचे पड़ोसी, देखा खून से लथपथ शव

रविवार शाम करीब पांच बजे आसपास के लोगों को तेज आवाज सुनाई दी, जो किसी गोली चलने जैसी थी। लोग जब तरुण कुमार के घर पहुंचे तो वह खून से लथपथ हालत में कमरे में लाईसेंसी रायफल के साथ पड़े मिले। यह देख सभी दंग रह गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रारंभिक जांच में बीमारी को बताया आत्महत्या की वजह

प्रयागराज पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इंस्पेक्टर तरुण कुमार किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। मानसिक तनाव और स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह काफी परेशान चल रहे थे। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा परिवार वालों के बयान के आधार पर ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।

परिवार को दी गई सूचना, महकमे में शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित किया। इस खबर से पूरा पुलिस महकमा शोक में डूब गया है। इंस्पेक्टर तरुण कुमार को एक अनुशासित, ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के रूप में जाना जाता था। उनकी अचानक हुई इस प्रकार की मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

एक दिन पहले इलाज कराकर दिल्ली से लौटे थे तरुण

जांच में पुलिस को पता चला कि इंस्पेक्टर तरुण पांडे ने 15 दिन पहले अपने ड्राइवर सुनील यादव को छुट्टी पर भेजते हुए कहा था कि वह इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं। उसके बाद वह दिल्ली चले गए थे। एक दिन पहले शनिवार को ही वह दिल्ली से प्रयागराज लौटे थे। फिलहाल पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है। यह भी जांचा जा रहा है कि आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक, मानसिक, या पेशेवर दबाव तो नहीं था। तरुण कुमार की कॉल डिटेल्स, घर में मिले दस्तावेज और परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ