सिर्फ 1290 में हेलीकॉप्टर से महाकुंभ घूमें, बुकिंग हुई शुरू...जानें पूरा प्रॉसेस

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु अब मात्र ₹1290 में हेलीकॉप्टर से संगम का हवाई दर्शन कर सकेंगे। पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड द्वारा यह सेवा 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है।

महाकुंभ नगर, (Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से सूर्य कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट). यदि आप भी महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए संगम की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आप अपनी पवित्र यात्रा में एक अतिरिक्त रोमांच जोड़ सकते हैं और मात्र 1290 रुपए में हेलीकॉप्टर से विशाल पवित्र संगम के साथ करोड़ों के समागम का रंगीन और समृद्ध नजारा आसमान से निहार सकते हैं। देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए इस बार संगम दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा शुरू की जा रही है।

सिर्फ ₹1290 में हवाई दर्शन

 श्रद्धालु मात्र 1290 रुपये में संगम के दिव्य दर्शन का आनंद हेलीकॉप्टर से ले सकते हैं। पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड सर्विसेज के तहत यह सेवा 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग कराई जा सकती है।

Latest Videos

हेलीपैड के स्थान

सुविधाएं और सुरक्षा का ध्यान

 हेलीपैड पर प्रतीक्षा क्षेत्र, टिकट खिड़की, अग्निशमन व्यवस्था, और एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह सेवा सरकारी अधीन होगी, जिसमें सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा।

महाकुंभ क्षेत्र के तीन जगहों पर बन रहा है हेलीपैड 

अरैल क्षेत्र के ओमेक्स सिटी के समीप बनाए जा रहे हेलीपैड पर मिले पवनहंस हेलीकॉप्टर सर्विसेज के राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी अरैल क्षेत्र से उड़ान मैक्सिमम 12 जनवरी से शुरू हो जाएगी और 28 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग कराई जा सकती है। मात्र 1290 रुपए के खर्च पर हम लोगों को संगम का दिव्य और भव्य दर्शन कराएंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह के दो और हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। एक शहरी क्षेत्र के वोट क्लब में और दूसरा झूंसी थाने के पीछे। हर जगह दो-दो हेलीकॉप्टर मौजूद होंगे। एक बार में 4 से 5 लोग उसमें बैठ सकेंगे। बाकि संख्या लोगों के वजन के अनुसार निर्धारित होगी। टाइमिंग अभी इसलिए नहीं तय हो पाई है, क्योकि मौसम जैसे रहेगा, उसी अनुसार हम उड़ान भरेंगे।

इस साइट पर जाकर कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

 राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि ये सरकारी सर्विस है। इसमें हम लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। लोगों को एक बार की उड़ान में 7 मिनट तक आसमान में रहने का मौका मिलेगा। इन सात मिनटों में संगम दर्शन के साथ-साथ उस रूट पर पड़ने वाले अन्य धार्मिक स्थलों का भी दर्शन लोग कर सकेंगे। इसके अलावा हेलिकॉप्टरों में सवार तीर्थयात्री और पर्यटक संगम के पास 'टेंट सिटी' और विशाल मेला क्षेत्र के अलावा महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को देख सकेंगे। पवित्र गंगा और यमुना के संगम का जादुई दृश्य हवाई दृश्य का एक और आकर्षण होगा।

सात मिनट की रोमांचक यात्रा 

यात्री हेलीकॉप्टर से सात मिनट की हवाई यात्रा में संगम के साथ-साथ पवित्र गंगा और यमुना के संगम का मनोहारी दृश्य देख सकेंगे। इसके अलावा टेंट सिटी और मेला क्षेत्र का हवाई नजारा भी लिया जा सकेगा।

ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?

 इस सेवा का लाभ उठाने के लिए Pawanhans.co.in पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। महाकुंभ 2025 में हेलीकॉप्टर से संगम दर्शन की यह सुविधा श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव साबित होगी। इस रोमांचक सेवा का हिस्सा बनकर आसमान से संगम के अद्भुत दृश्य का आनंद लें।

यह भी पढ़ें-MahaKumbh 2025: किन 4 स्थानों पर लगता है कुंभ मेला, क्यों खास है ये शहर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !