महाकुंभ में चमत्कार! मौनी बाबा ने ज़िंदा रहते ली भू समाधि, देखें वीडियो

Published : Feb 01, 2025, 11:08 AM IST
Prayagraj mahakumbh 2025 mauni maharaj bhu samadhi nagvasuki mandir

सार

महाकुंभ में मौनी महाराज ने 3 घंटे की भू-समाधि ली। श्रद्धालुओं की शांति और हाल ही में हुई भगदड़ के बाद यह समाधि ली गई। आश्रम में 10 फीट गहरे गड्ढे में यह अनोखा अनुष्ठान संपन्न हुआ।

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर, जहां संगम तट पर लाखों श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित करने पहुंचे हैं, वहीं आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर एक अनूठी साधना का दृश्य देखने को मिला। नागवासुकी मंदिर, बजरंग दास मार्ग, सेक्टर छह स्थित आश्रम में मौनी महाराज ने शुक्रवार को 3 घंटे की भू समाधि ली। यह समाधि उन्होंने महाकुंभ मेले की शांति और हाल ही में भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं की आत्मिक शांति के लिए ली।

10 फीट गहरे गड्ढे में ली भू समाधि

मूल रूप से अमेठी के निवासी मौनी महाराज महाकुंभ की शुरुआत से ही रुद्राक्ष यज्ञ कर रहे हैं। उनके शिष्य दिव्यांशु मुनी ने बताया कि यह महाराज की 57वीं भू समाधि थी। इस दौरान वे 10 फीट गहरे गड्ढे में ध्यानमग्न हो गए। समाधि प्रक्रिया के दौरान गड्ढे को लोहे की टिन की चादर से ढका गया, फिर पॉलीथिन बिछाकर रेत डाल दी गई और अंत में दीप जलाकर अनुष्ठान पूरा किया गया।

यह भी पढ़ें : VIDEO : कपड़े उतारकर पहन ली तौलिया! लोग बोले, Mahakumbh में अश्लीलता नहीं चलेगी!

भगदड़ के कारण स्थगित की थी चक्रवर्ती परिक्रमा

मौनी अमावस्या की रात संगम तट पर भगदड़ की घटना के बाद मौनी महाराज ने अपनी चक्रवर्ती दंडवत परिक्रमा स्थगित कर दी थी। इस हादसे से दुखी होकर उन्होंने घायल श्रद्धालुओं की शांति और कल्याण के लिए तपस्या करने का निर्णय लिया।

रात 10 बजे समाधि से बाहर आए महाराज

शिष्य दिव्यांशु मुनी के अनुसार, रात 10 बजे मौनी महाराज समाधि से बाहर आए। इस दौरान श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए आश्रम में उपस्थित रहें।

आध्यात्मिक अनुष्ठान से महाकुंभ में शांति की प्रार्थना

महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालु जुट रहे हैं, लेकिन भगदड़ जैसी घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। ऐसे में मौनी महाराज की यह आध्यात्मिक साधना श्रद्धालुओं को शक्ति और शांति प्रदान करने का एक प्रयास है। उनका मानना है कि तप और साधना से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और महाकुंभ का माहौल शांतिपूर्ण बना रहता है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ आए ‘हैरी पॉटर’ हुए भारत के दीवाने, बोले- अब पता चला क्यों है इतना महान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर