Mahakumbh Mela fire incident: प्रयागराज महाकुंभ मेले में सेक्टर 19 में शनिवार शाम फिर आग लग गई। टेंट उखाड़ते समय लगी आग से भगदड़ मच गई। दमकल आग बुझाने में जुटी है।
Fire breaks out in mahakumbh mela : महाकुंभ मेले में शनिवार शाम को सेक्टर 19 में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद मेले में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम जारी है। पुलिस भी पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोरी मार्ग पर स्थित लवकुश महाराज के पंडाल में श्रद्धालु ठहरे हुए थे। यहां टेंट उखाड़ने और सामान समेटने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आग की लपटें और धुआं उठता देख आसपास के श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ: रंग लाई CM योगी आदित्यनाथ की पहल, मददगार बना डिजिटल खोया-पाया केंद्र
महाकुंभ मेले में 13 फरवरी को भी दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगी थी। सेक्टर छह में नागवासुकी के पास बिंदु माधव मार्ग पर पुलिस कैंप के एक टेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इस घटना में चार टेंट जलकर खाक हो गए थे, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।
फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं और प्रशासन नुकसान के आकलन में लगा हुआ है। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में लगातार हो रही आग की घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और कड़े इंतजाम करने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh: संगम में Om Birla ने लगाई डुबकी, सुनिए क्या कहा…