प्रयागराज में इन गाड़ियों की NO Entry! महाकुंभ जाने से पहले हो जाइए अलर्ट

Published : Jan 24, 2025, 10:30 AM IST
prayagraj mahakumbh 2025 vehicles entry restricted know khumbh mela parking arrangements

सार

गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर प्रयागराज में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक। श्रद्धालुओं को शहर के बाहर पार्किंग में गाड़ी खड़ी करनी होगी और सार्वजनिक परिवहन से महाकुंभ पहुँचना होगा।

गणतंत्र दिवस की छुट्टी के मौके पर प्रयागराज शहर में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। शुक्रवार से बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। शनिवार और रविवार को शहर में बाहरी गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान, महाकुंभ के दर्शन के लिए अपनी गाड़ियों से आने वाले श्रद्धालुओं को शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा।

प्रयागराज यातायात विभाग ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर पार्किंग की व्यवस्था की है। यहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा या अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों का इस्तेमाल करके महाकुंभ मेला पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से PHD करने वाली लड़की कैसे बन गई साध्वी? जानिए कौन है भगवती सरस्वती?

पार्किंग व्यवस्था के प्रमुख बिंदु:

यातायात प्रभारी अमित के अनुसार, शहर के सभी छह प्रमुख एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

  • जौनपुर से आने वाले श्रद्धालुओं को सहसों से गारापुर होते हुए चीनी मिल झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर गाड़ी पार्क करनी होगी।
  • वाराणसी से आने वाले श्रद्धालु कनिहार रेलवे अंडरब्रिज के रास्ते शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, और कान्हा मोटर्स पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
  • मिर्जापुर से आने वाले श्रद्धालु को देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक तक ही पहुंचने की अनुमति होगी।
  • रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में खड़े किए जाएंगे।
  • कानपुर और कौशाम्बी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन बेली कछार, बेला कछार और अन्य पार्किंग स्थानों पर होंगे।

यातायात विभाग का यह कदम महाकुंभ मेला के दौरान शहर में वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की यात्रा को सहज बनाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें : 40 लाख सैलरी-400 कर्मचारियों के थे बॉस, अब महाकुंभ में छा गए MTech बाबा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र
योगी सरकार की नीतियों से किसानों में खुशहाली, कृषि चौपालों ने बढ़ाया संवाद