महाशिवरात्रि स्नान पर बड़ी सुविधा! योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए किया ये बड़ा बदलाव

Published : Feb 21, 2025, 02:05 PM IST
prayagraj mahakumbh 2025 magh purnima snan cm yogi monitoring

सार

Mahakumbh 2025 special arrangement: महाकुंभ 2025 के लिए 1200 अतिरिक्त बसें चलेंगी। शटल बसें और क्षेत्रवार बसों से यात्रा होगी आसान। 26 फरवरी को ही कुंभ का समापन, अफवाहों पर ध्यान न दें।

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के अंतिम चरण की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार ने 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों को सेवा में लगाने का फैसला किया है। यह बसें क्षेत्रवार चलाई जाएंगी, ताकि हर यात्री को सुगम और सुचारु यात्रा का अनुभव मिल सके। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान और 20 से 28 फरवरी 2025 के बीच यह बसें रिजर्व में रहेंगी, जिससे भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में महिलाएं स्नान कर रही थीं, कैमरे चालू थे! यूपी पुलिस ने खोला बड़ा राज!

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 750 शटल बसें भी होंगी संचालित

परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें पहले से ही चल रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी निर्धारित बसों की सही ढंग से मॉनिटरिंग की जाए और यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई जाए। इसके अलावा, अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

परिवहन विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद और अलीगढ़ से रोजाना 25 अतिरिक्त बसें प्रयागराज के लिए चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वांचल के जिलों से बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या और देवीपाटन क्षेत्र की बसों को अधिकतम 300 किमी तक ही संचालित किया जाएगा। इससे जरूरत पड़ने पर इन बसों को तुरंत महाकुंभ क्षेत्र में भेजा जा सकेगा।

26 फरवरी को ही समाप्त होगा महाकुंभ, अफवाहों पर न दें ध्यान

हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी कि महाकुंभ 2025 की तिथि बढ़ाई जा सकती है। लेकिन प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने इन अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले की तिथियां मुहूर्त के अनुसार तय की जाती हैं और 26 फरवरी 2025 को ही इसका समापन होगा। इसलिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Hathras Stampede Case Report : 121 मौतों की जांच पूरी! किसे मिली क्लीन चिट, कौन है दोषी?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत