
Prayagraj News: महाकुंभ मेले ने न सिर्फ आध्यात्मिक अनुभव दिया, बल्कि छोटे दुकानदारों को भी कमाई का बेहतरीन अवसर मिला। कुछ लोगों को पहचान मिली तो कुछ ने दातुन और खाने-पीने का सामान बेचकर अच्छी आमदनी की। ऐसे ही एक दुकानदार हैं प्रयागराज के मनशू, जिन्होंने मेले में अपनी छोटी सी दुकान से अच्छी खासी कमाई की।
प्रयागराज के मनशू ने अपने परिवार के साथ सेक्टर 19 के पास एक फास्ट फूड स्टॉल लगाया जहां उसने 10 रुपए में चाय और 50 रुपए में मैगी बेचता था। उनकी दुकान पर एक छोटा पोस्टर 'बाइक टैक्सी' सेवा का विज्ञापन करता था। मनशू ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में उन्होंने बाइक टैक्सी भी चलाई, जिससे उनकी अतिरिक्त कमाई हुई।मनशू के अलावा सहसों से आए वीरेंद्र बिंद ने खिलौनों की दुकान लगाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बिक्री शानदार रही क्योंकि मेले में बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे। उन्होंने 60 रुपये में सॉफ्ट टॉय बेचे,जबकि शुरुआत में 70 रुपये मांगते थे। हर बिक्री पर उन्हें 10 रुपए का मुनाफा हुआ।
यह भी पढ़ें: IIT बाबा के साथ लाइव डिबेट में मारपीट! बोले- ‘डंडे से मारा, फिर...
बुलंदशहर से आए रामपाल केवट नाविक परिवार से हैं। उन्होंने महाकुंभ से पहले फोटोग्राफी सीखकर कैमरा खरीदा। वह तुरंत प्रिंट निकालने वाला प्रिंटर साथ लेकर चलते और मेले के दौरान प्रतिदिन 5,000-6,000 रुपये कमाते। प्रति तस्वीर 50 रुपये लेने वाले रामपाल ने बताया कि वह हर दिन की कमाई अपने परिवार को भेज देते थे। ऐसा करके उन्होंने महाकुंभ में अच्छे पैसे कमाए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।