PDA ने खोला खजाना! 531 फ्लैट और 150 प्लॉट्स की बंपर बिक्री

Published : Apr 27, 2025, 10:30 AM IST
lucknow anant nagar township registration plot flat booking lda mohan road

सार

affordable property prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) मई से प्लॉट और फ्लैट्स की बिक्री शुरू करेगा। नीलामी और लॉटरी से भूखंडों का आवंटन होगा, जबकि फ्लैट्स पर 10% की छूट मिलेगी। रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल के बाद शुरू होगा।

Flats for sale in prayagraj: अगर आप प्रयागराज में अपना घर बसाने या बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो अब इंतजार खत्म होने वाला है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) एक सुनहरा मौका लेकर आया है, जहां आप न सिर्फ अपना आशियाना खरीद सकते हैं बल्कि बेहद शानदार लोकेशन पर प्लॉट और फ्लैट्स भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

29 अप्रैल के बाद शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

पीडीए मई महीने से आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों तथा फ्लैटों की बिक्री शुरू करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना में करीब 100 से 150 भूखंड और 531 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अप्रैल के बाद चालू होगी, जिसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज जल्द ही ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।

नीलामी और लॉटरी से होगी भूखंडों की बिक्री

पीडीए के अनुसार, जिन स्थानों पर भूखंडों की संख्या कम (5 से 7) होगी, वहां बिक्री नीलामी प्रक्रिया के जरिए की जाएगी। वहीं, जहां भूखंडों की संख्या अधिक (20 से 25) होगी, वहां लॉटरी सिस्टम के जरिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और अधिक से अधिक लोगों को अवसर मिलेगा।

कहां-कहां मिलेंगे प्लॉट?

60 से 550 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के ये प्लॉट निम्नलिखित इलाकों में उपलब्ध होंगे:

  • फाफामऊ
  • नैनी
  • कालिंदीपुरम
  • तेलियरगंज

इन सभी आवासीय योजनाओं में शानदार कनेक्टिविटी और विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जो इन निवेशकों और होम बायर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बनाती हैं।

फ्लैट पर 10% तक की छूट, जानिए कहां मिलेंगे

फ्लैट खरीदने वालों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। पीडीए ने घोषणा की है कि नैनी की यमुना विहार, जाह्नवी विहार, और कालिंदीपुरम की मौसम विहार व जागृति विहार आवासीय योजनाओं में स्थित 531 फ्लैटों को उनकी मौजूदा कीमत से 10 प्रतिशत कम दर पर बेचा जाएगा। यानी अब सपनों का घर पहले से भी सस्ता हो गया है।

200 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व जुटाने का लक्ष्य

पीडीए को इस योजना से करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की उम्मीद है। इससे न सिर्फ प्रयागराज का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, बल्कि शहर की विकास योजनाओं को भी नई रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Yamuna Expressway पर लगेगा इंडस्ट्रीज का मेला! होगा बंपर विकास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द