'चाकू तो उसके पास था...' सितारा ने खोला राज़, शादी की रात डर से भागने की बताई वजह!

Published : Jun 25, 2025, 12:42 PM IST
Prayagraj first night knife

सार

शादी की पहली रात पर चाकू की कहानी में आया चौंकाने वाला मोड़! सितारा ने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप—"मैंने नहीं उठाया चाकू, उसने डराया… शादी के घंटेभर बाद ही खुला बड़ा राज़!" अब सवाल—सच कौन बोल रहा है?

Prayagraj Suhaagrat Twist: प्रयागराज की चर्चित सुहागरात चाकू कांड में अब पत्नी सितारा का बड़ा बयान सामने आया है। जिस घटना ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी, उसमें नया मोड़ आया है। सितारा ने आरोप लगाया है कि उसने पति को छूने से कभी मना नहीं किया था, बल्कि पति कप्तान ने ही चाकू उठाया और डराने की कोशिश की।

'शादी के घंटेभर बाद ही सच उजागर हो गया था'

सितारा का कहना है कि शादी के कुछ ही घंटों के भीतर उसे यह पता चला कि कप्तान पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। यह बात उसे छिपाकर उससे विवाह किया गया। जब उसने इस धोखे का विरोध किया, तो पति का बर्ताव हिंसक हो गया। सितारा के अनुसार सुहागरात में मेरे पीरियड की डेट थी, फिर भी संबंध बनाए। संबंध बनाने के बाद कप्तान ने अपनी पत्नी और बेटी के बारे न केवल बताया, बल्कि उनकी फोटो भी दिखाई।

‘उसने मुझे धमकाया, मारा-पीटा और बंदी बनाकर रखा’

सितारा के अनुसार बातोंबातों में हमने भी कह दिया की शादी के पहले मेरा भी अफेयर था, लेकिनअब नहीं है। बस इसी बात से कप्तान नराजा हो गया। सितारा ने दावा किया कि शादी की रात ही उसके पति ने उसके फोन छीन लिए, उससे मारपीट की और बात करने तक की इजाज़त नहीं दी गई। वह कहती हैं कि उसे पहली पत्नी ने धमकी दी थी, “अगर मेरे पति को छुआ, तो जान से मार देंगे।”

प्रेमी अमन? नहीं जानती!

कथित प्रेमी अमन को लेकर फैली अफवाहों पर भी सितारा ने सफाई दी। उसने कहा, "मैं किसी अमन को नहीं जानती। अमन कप्तान का दोस्त है। उसका नाम मुझे बदनाम करने और मामले को पलटने के लिए लिया जा रहा है।"

‘मैं तो जान बचाने भागी थी… छत से नहीं, लंगड़ाते हुए’

सितारा ने उस वायरल CCTV फुटेज पर भी सफाई दी जिसमें वह घर से भागती नजर आई थी। उसने कहा, "मैं छत से नहीं भागी, बल्कि खुद को बचाने के लिए दीवार से लंगड़ाते हुए किसी तरह निकली।" वो कहती है कि उसका जीवन खतरे में था और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उसने कहा कि वह भागकर कहीं और नहीं बल्कि अपनी मौसी के घर झूंसी गई थी। 12 दिन वहीं छिपी हुई थी। उसने दावा किया की उसके पिता ने लाखों रुपए दहेज दिया था, वो रुपए और सामान वापस न करना पड़े इसलिए कप्तान और उसके परिवार के लोग झूठा आरोप लगाकर उसे बदनाम कर रहे हैं।

पति कप्तान के आरोप उलट – "वो चाकू लेकर सोती थी"

उधर पति कप्तान ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद सितारा हर रात चाकू लेकर सोने लगी थी। उसने दावा किया कि सितारा ने कहा था, “अगर तुम पास आए तो खुद को या तुम्हें मार दूंगी।” कप्तान ने बताया था कि सितारा चाकू लेकर बैठी थी और छूने पर 35 टुकड़े कर देने की धमकी दी थी।

अब किसे माना जाए सही?

कहानी में दोनों तरफ से चौंकाने वाले खुलासे हैं—एक तरफ सितारा अपने ऊपर हुए अत्याचारों की दास्तान सुना रही है, दूसरी ओर कप्तान उसे हिंसक और धोखेबाज़ बता रहा है। इस मामले में पुलिस को भी सच्चाई तक पहुंचने में समय लग सकता है, लेकिन सोशल मीडिया पर बहस तेज़ है—“आखिर चाकू किसके हाथ में था?”

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ