शादी की सालगिरह का चल रहा था जश्न, डीजे पर डांस करते हुए दवा कारोबारी की हुई मौत, देखें Video

Published : Feb 13, 2023, 11:51 AM IST
Prayagraj Death on dj

सार

यूपी के प्रयागराज में दवा कारोबारी की डीजे पर डांस करते हुए मौत हो गई। कारोबारी अपनी साली की शादी की सालगिरह के आय़ोजन में पहुंचा था। यहां हार्ट अटैक आने के बाद उसकी मौत हुई।

प्रयागराज: शादी की सालगिरह पार्टी में डांस करते हुए हार्ट अटैक से दवा कारोबारी की मौत हो गई। दवा कारोबारी को तीन निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद स्वरूप रानी हॉस्पिटल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद सालगिरह पार्टी मातम में बदल गई।

साली की सालगिरह में डांस कर रहा था दवा कारोबारी

परिजनों के अनुसार डांस के दौरान ही दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को मौत की घटना सामने आई। शनिवार की रात तकरीबन 11 बजकर 5 मिनट पर सिविल लाइंस स्थित अतुल माहेश्वरी मार्ग पर बंगला नंबर 9 के रहने वाले अमरदीप वर्मा की साली पूनम की शादी की सालगिरह मनाई जा रही थी। इसको लेकर पंखुड़ी अपार्टमेंट में इंतजाम किया गया था। डीजे पर अमरदीप अपनी पत्नी और नीतू के साथ डांस कर रहे थे। इस बीच हल्का सा दर्द होने के बाद वह नीचे बैठ गए। हालांकि आराम मिलते ही वह फिर से डांस करने लगे। इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक आया और वह नीचे गिर पड़े।

 

कुछ ही दिन बाद है बेटे की परीक्षा

अमरदीप के गिरने के बाद मौके पर कोहराम मच गया। डीजे बंद करवाकर उन्हें कार से हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों द्वारा जवाब दिए जाने पर उन्हें एसआरएन के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद शादी की सालगिरह का चल रहा जश्न मातम में बदल गया। पार्टी में मौजूद लोगों ने बताया कि डांस करते अचानक ही अमरदीप गिरे और उसके बाद पहले उन्हें होश में लाने के लिए पानी की छींटे डाली गई। होश में न आने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि अमरदीप के दो बेटे हैं जिनका नाम अभिनव और अमितेश है। बड़ा बेटा अभिनव 12वीं का छात्र है और कुछ ही दिन बाद उसकी परीक्षा शुरू होनी है। जबकि छोटा बेटा अमितेश नौंवी का छात्र है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ