मीरा मांझी के घर पीएम ने पी चाय, बच्चों को खूब दुलारा, देखें दिल जीतने वाली 7 तस्वीरें

अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या की यात्रा की। रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाते समय पीएम मीरा मांझी के घर गए। मीरा पीएम आवास योजना और उज्वला योजना की लाभार्थी हैं। पीएम ने मीरा के घर पर चाय पी। देखें दिल जीतने वाली पीएम की सात तस्वीरें…

 

Vivek Kumar | Published : Dec 30, 2023 10:21 AM IST / Updated: Dec 30 2023, 03:54 PM IST
17

मीरा मांझी को कुछ देर पहले ही पता चला था कि पीएम उसके घर आने वाले हैं। उन्होंने आनन-फानन में पीएम के स्वागत का इंतजाम किया था।

27

पीएम मीरा के घर पहुंचे तो सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने बच्चों को खूब दुलारा।

37

पीएम ने एक छोटी बच्ची से बातचीत की। बच्ची शुरू में उनसे शर्मा रही थी।

47

पीएम ने बातचीत के दौरान मीरा से कहा कि चाय नहीं पिलाओगी। इसके बाद मीरा पीएम के लिए चाय बनाकर लाई।

57

पीएम नरेंद्र मोदी ने मीरा के घर उसके हाथ से बनी चाय पी।

67

चाय पीने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने बच्चों से बात की और उन्हें प्यार किया।

77

मीरा के परिवार के बच्चे पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुश हुए।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos