पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली में किया पूजा-अर्चन, बनाया ये खास रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाकर पूजा-अर्चन किया। मंदिर को फूलों से सजाया गया था। वह कृष्ण जन्मभूमि आने वाले पहले प्रधानमंत्री बने।

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाकर पूजा-अर्चन किया। मंदिर को फूलों से सजाया गया था। वह कृष्ण जन्मभूमि आने वाले पहले प्रधानमंत्री बने। पीएम करीब तीन घंटा मथुरा में मौजूद रहे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की। मथुरा में पीएम का भव्य स्वागत किया गया।पीएम के आगमन को देखते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लाइटिंग और फूलों से सजाया गया था।

माना जा रहा है कि अयोध्या और काशी के बाद अब पीएम का फोकस मथुरा पर है। पीएम के आने को लेकर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। चार हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया। पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हो हुआ, जब 21 नवंबर 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर के निर्माण को हरी झंडी दे दी। इस आदेश के बाद अब इस कॉरिडोर के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण को हटाने का रास्ता साफ हो गया है।

Latest Videos

ब्रज राज उत्सव में शामिल हुए नरेंद्र मोदी
मथुरा आने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए। इसके बाद वह ब्रज राज उत्सव गए। पीएम शाम 4 बजे तक मथुरा पहुंचे और लगभग 6.15 बजे वापस लौट गए। वह मथुरा में संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- PM के हमशक्ल ने किया गरबा, लोग समझे किसी ने बना दिया डीपफेक वीडियो, सामने आई सच्चाई

पीएम मोदी ब्रज राज उत्सव में करीब 40 मिनट तक लोगों को संबोधित किया। पीएम मीराबाई की जयंती पर सांसद हेमा मालिनी द्वारा अपने ग्रुप के साथ दी गई नाट्य प्रस्तुति को भी देखा। रेलवे ग्राउंड में चल रहे ब्रजराज मेला महोत्सव में मोदी की सुरक्षा को लेकर आसपास के घरों की छतों पर स्नाइपर तैनात किए गए।

यह भी पढ़ें- G20 virtual Summit: इजरायल-हमास जंग पर बोले पीएम मोदी क्षेत्रीय रूप न ले लड़ाई, बंधकों की रिहाई का स्वागत

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय