कानपुर: अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़, डायरेक्टर गिरफ्तार

Published : Nov 05, 2024, 10:29 AM IST
कानपुर: अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़, डायरेक्टर गिरफ्तार

सार

कानपुर के एक निजी अस्पताल में 22 वर्षीय नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला। अस्पताल डायरेक्टर पर नशीला पदार्थ पिलाकर छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के एक निजी अस्पताल में 22 वर्षीय नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि अस्पताल के डायरेक्टर ने रात में काम के दौरान नर्स को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ से पहले युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अस्पताल डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

कल्याणपुर के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक पांडे ने बताया कि घटना कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में हुई। पीड़ित नर्स पिछले कुछ महीनों से यहां काम कर रही थी। रविवार शाम को अस्पताल के डायरेक्टर ने एक पार्टी रखी थी। इसके बाद नर्स को रात में भी अस्पताल में रुकने और कुछ काम करने के लिए कहा गया। इसी के अनुसार नर्स ड्यूटी पर आ गई।

आधी रात को डायरेक्टर ने नर्स को अपने कमरे में बुलाया। इसके बाद उसे जबरदस्ती अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया। शिकायत में आरोप है कि युवती को कमरे में बंद करके उसके साथ छेड़छाड़ की गई। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। गिरफ्तार अस्पताल डायरेक्टर के बारे में अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है। उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण समेत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…
ये हे बनारस की खास मिठाई: साल में 3 माह मिलती, कहते इसे हेल्थ का एटमबम