राम मंदिर का सपना पूरा...अब आगे क्या, बीजेपी सरकार के इस मंत्री ने बताया पूरा प्लान

Published : Jan 23, 2024, 10:32 AM IST
Rajasthan minister Madan Dilawar

सार

राजस्थान में बीजेपी के छह बार के विधायक और तीन बार के मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही मेरी प्रतिज्ञा पूरी हो गई है। उन्होंने प्रण लिया था कि जब तक मंदिर नहीं बनेगा वो माला नहीं पहनेंगे।

कोटा. छह बार के विधायक और तीन बार के मंत्री...... नाम है मदन दिलावर। बीजेपी सरकार के इस मंत्री ने अब बता दिया है कि आगे का क्या प्लान है। राजस्थान सरकार के मंत्री दिलावर ने कोटा में एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों के बीच बड़ी बात कही। उनका कहना था कि अब नंबर श्री कृष्ण का है, जब तक श्री कृष्ण की जन्म स्थल पर उनका भव्य मंदिर नहीं बन जाता तब तक वे एक समय ही भोजन करेंगे। मदन दिलावर को हाल ही में राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया गया है। श्री कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा है और दुनिया इसे देखने आती है।

मंत्री ने राम मंदिर के लिए ली थी अनोखी पत्रिज्ञा

मदन दिलावर ने साल 1990 में शपथ ली थी कि जब तक राम मंदिर नहीं बनता तब तक वे फूलों की माला नहीं पहनेंगे। ऐसे में उन्होनें अपने वचन को पूरा किया। कल जब उनके समर्थकों ने उनको माला पहनाने की कोशिश की तो उन्होनें इंकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक 31 जनवरी को रामलला के दर्शन नहीं कर लेते तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे। मदन दिलावर की राम मंदिर के लिए अयोध्या जाकर प्रदर्शन किया था और गिरफ्तारी भी दी थी।

जम्मू कश्मीर में धारा 370 के लिए ले चुके हैं प्रण

मदन दिलावर इसलिए भी चर्चा में रहे कि उन्होनें साल 1990 में एक और प्रण लिया था। उन्होनें घोषणा की थी कि जब तक जम्मू कश्मीर में धारा 370 नहीं हट जाती तब तक वे बिस्तर पर नहीं सोएंगे। उन्होनें ऐसा ही किया। साल 2019 में जब यह धारा हटाई गई तब जाकर उन्होनें बिस्तर पर सोना शुरू किया। इससे पहले वे फर्श पर चटाई पर सो रहे थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ