राम मंदिर का सपना पूरा...अब आगे क्या, बीजेपी सरकार के इस मंत्री ने बताया पूरा प्लान

राजस्थान में बीजेपी के छह बार के विधायक और तीन बार के मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही मेरी प्रतिज्ञा पूरी हो गई है। उन्होंने प्रण लिया था कि जब तक मंदिर नहीं बनेगा वो माला नहीं पहनेंगे।

कोटा. छह बार के विधायक और तीन बार के मंत्री...... नाम है मदन दिलावर। बीजेपी सरकार के इस मंत्री ने अब बता दिया है कि आगे का क्या प्लान है। राजस्थान सरकार के मंत्री दिलावर ने कोटा में एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों के बीच बड़ी बात कही। उनका कहना था कि अब नंबर श्री कृष्ण का है, जब तक श्री कृष्ण की जन्म स्थल पर उनका भव्य मंदिर नहीं बन जाता तब तक वे एक समय ही भोजन करेंगे। मदन दिलावर को हाल ही में राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया गया है। श्री कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा है और दुनिया इसे देखने आती है।

मंत्री ने राम मंदिर के लिए ली थी अनोखी पत्रिज्ञा

Latest Videos

मदन दिलावर ने साल 1990 में शपथ ली थी कि जब तक राम मंदिर नहीं बनता तब तक वे फूलों की माला नहीं पहनेंगे। ऐसे में उन्होनें अपने वचन को पूरा किया। कल जब उनके समर्थकों ने उनको माला पहनाने की कोशिश की तो उन्होनें इंकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक 31 जनवरी को रामलला के दर्शन नहीं कर लेते तब तक फूलों की माला नहीं पहनेंगे। मदन दिलावर की राम मंदिर के लिए अयोध्या जाकर प्रदर्शन किया था और गिरफ्तारी भी दी थी।

जम्मू कश्मीर में धारा 370 के लिए ले चुके हैं प्रण

मदन दिलावर इसलिए भी चर्चा में रहे कि उन्होनें साल 1990 में एक और प्रण लिया था। उन्होनें घोषणा की थी कि जब तक जम्मू कश्मीर में धारा 370 नहीं हट जाती तब तक वे बिस्तर पर नहीं सोएंगे। उन्होनें ऐसा ही किया। साल 2019 में जब यह धारा हटाई गई तब जाकर उन्होनें बिस्तर पर सोना शुरू किया। इससे पहले वे फर्श पर चटाई पर सो रहे थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM