
आज महाकुंभ का छठा दिन है। अब तक प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर 7.5 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज दोपहर में मंत्रोच्चारण के बीच स्नान किया। इस मौके पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
राजनाथ सिंह की सुरक्षा के लिए सुबह से ही भारी सिक्योरिटी तैनात थी। पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में लिया था और स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड की जांच की थी। सुरक्षा दस्ते भी अलर्ट मोड पर हैं। राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात के बाद सेना के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। कल देर रात पुलिस ने 18 संदिग्धों को पकड़ा था। इनमें से कईयों के पास आधार कार्ड नहीं थे।
कल प्रयागराज के सेक्टर-18 में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बम डिस्पोजल की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था लेकिन उन्हें कहीं कुछ नहीं मिला। सफाईकर्मियों के पास दोपहर कॉल आई थी कि सेक्टर-18 में ब्लास्ट होगा जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर थी। फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल निकलवा रही है।
यह भी पढ़ें: पैरासिटामोल में छिपा खतरा: क्या आप जानते हैं ये 5 गंभीर नुकसान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।