राजनाथ सिंह ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, स्नान के बाद की गंगा आरती

Published : Jan 18, 2025, 03:13 PM IST
rajnath singh

सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रयागराज के महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने स्नान किया। 

आज महाकुंभ का छठा दिन है। अब तक प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर 7.5 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज दोपहर में मंत्रोच्चारण के बीच स्नान किया। इस मौके पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। 

सुरक्षा के लिए भारी सिक्योरिटी तैनात

राजनाथ सिंह की सुरक्षा के लिए सुबह से ही भारी सिक्योरिटी तैनात थी। पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में लिया था और स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड की जांच की थी। सुरक्षा दस्ते भी अलर्ट मोड पर हैं। राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात के बाद सेना के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। कल देर रात पुलिस ने 18 संदिग्धों को पकड़ा था। इनमें से कईयों के पास आधार कार्ड नहीं थे।

कल प्रयागराज में बम मिलने की सूचना 

कल प्रयागराज के सेक्टर-18 में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बम डिस्पोजल की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था लेकिन उन्हें कहीं कुछ नहीं मिला। सफाईकर्मियों के पास दोपहर कॉल आई थी कि सेक्टर-18 में ब्लास्ट होगा जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर थी। फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल निकलवा रही है। 

यह भी पढ़ें: पैरासिटामोल में छिपा खतरा: क्या आप जानते हैं ये 5 गंभीर नुकसान

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन