Rajyasabha Chunav 2024 : क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों को चेतावनी, अखिलेश यादव करेंगे पार्टी से बाहर, स्मृति ईरानी के लिए अमेठी की राह आसान

राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों को सपा प्रमुख ​अखिलेश यादव ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।

लखनऊ. राज्यसभा चुनाव के तहत मंगलवार को तीन प्रदेशों में 15 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। यहां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा क्रास वोटिंग की जा रही है। जिसके चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि है कि क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों को पार्टी से बाहर किया जाएगा।

सबसे ज्याद यूपी में 10 सीटें

Latest Videos

राज्यसभा चुनाव में सबसे अधिक 10 सीटें उत्तरप्रदेश में है। आपको बतादें कि राज्यसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से तीन सपा विधायक क्रास वोटिंग कर रहे हैं। जिन्हें अखिलेश यादव ने चेतावनी दी है। उनकी इस क्रास वोटिंग का असर सीधा लोकसभा सीटों पर पड़ेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी के लिए अमेठी की राह आसान हो जाएगी।

भाजपा ने सपा नेता को मैदान में उतारा

आज उत्तरप्रदेश के साथ ही कर्नाटक और हरियाणा में भी राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें उत्तरप्रदेश में चुनावी जंग काफी तगड़ी है। क्योंकि यहां पहले तो भाजपा की सात और सपा की तीन सीटें पक्की बताई जा रही थी। लेकिन भाजपा ने आठवें उम्मीद्वार के रूप में सपा नेता संजय सेठ को मैदान में उतारकर समाजवादी पार्टी की नाक में दम कर दिया है। अब समाजवादी पार्टी के हालात बुरे हो गए हैं। ऐसे में सपा प्रमुख ने भी चेतावनी दी है कि क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।

ये है यूपी में भाजपा और सपा की सीटों का खेल

राज्यसभा चुनाव में यूपी में सबसे अधिक 10 सीटें खाली हो रही हैं। इन 10 सीटों के लिए 11 उम्मीद्वार चुनावी मैदान में हैं। आपको बतादें कि जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उसमें 9 भाजपा के सदस्य और एक सपा की सदस्य है। जिसमें जया बच्चन का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है। हालांकि जया बच्चन को समाजवादी पार्टी ने फिर से टिकट दिया है। इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को भी उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ को मैदान में उतारा है।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC