
लखनऊ. राज्यसभा चुनाव के तहत मंगलवार को तीन प्रदेशों में 15 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। यहां समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा क्रास वोटिंग की जा रही है। जिसके चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि है कि क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों को पार्टी से बाहर किया जाएगा।
सबसे ज्याद यूपी में 10 सीटें
राज्यसभा चुनाव में सबसे अधिक 10 सीटें उत्तरप्रदेश में है। आपको बतादें कि राज्यसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से तीन सपा विधायक क्रास वोटिंग कर रहे हैं। जिन्हें अखिलेश यादव ने चेतावनी दी है। उनकी इस क्रास वोटिंग का असर सीधा लोकसभा सीटों पर पड़ेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी के लिए अमेठी की राह आसान हो जाएगी।
भाजपा ने सपा नेता को मैदान में उतारा
आज उत्तरप्रदेश के साथ ही कर्नाटक और हरियाणा में भी राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें उत्तरप्रदेश में चुनावी जंग काफी तगड़ी है। क्योंकि यहां पहले तो भाजपा की सात और सपा की तीन सीटें पक्की बताई जा रही थी। लेकिन भाजपा ने आठवें उम्मीद्वार के रूप में सपा नेता संजय सेठ को मैदान में उतारकर समाजवादी पार्टी की नाक में दम कर दिया है। अब समाजवादी पार्टी के हालात बुरे हो गए हैं। ऐसे में सपा प्रमुख ने भी चेतावनी दी है कि क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।
ये है यूपी में भाजपा और सपा की सीटों का खेल
राज्यसभा चुनाव में यूपी में सबसे अधिक 10 सीटें खाली हो रही हैं। इन 10 सीटों के लिए 11 उम्मीद्वार चुनावी मैदान में हैं। आपको बतादें कि जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उसमें 9 भाजपा के सदस्य और एक सपा की सदस्य है। जिसमें जया बच्चन का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है। हालांकि जया बच्चन को समाजवादी पार्टी ने फिर से टिकट दिया है। इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को भी उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ को मैदान में उतारा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।