Rakesh Tikait Accident: राकेश टिकैत की कार से टकरायी नीलगाय, गाड़ी का निकल गया कचूमर, जानें हाल

Published : Mar 14, 2025, 11:28 PM ISTUpdated : Mar 14, 2025, 11:29 PM IST
Rakesh Tikait car

सार

भारतीय किसान यूनियन के नेता Rakesh Tikait की कार यूपी के मुजफ्फरनगर में एक Nilgai से टकरा गई। हादसे में एयरबैग खुलने से उनकी जान बची। पढ़ें पूरी खबर।

Rakesh Tikait Accident: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरा राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) शुक्रवार को एक सड़क हादसे से बाल-बाल बच गए। टिकैत की कार उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर-मीरापुर बाईपास (Muzaffarpur-Mirapur Bypass) पर एक नीलगाय (Nilgai) से टकरा गई, जिससे वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Airbags ने बचाई जान, टिकैत सुरक्षित

घटना शाम करीब 7:20 बजे की बताई जा रही है, जब अचानक एक नीलगाय सामने आ गई और तेज टक्कर हुई। गाड़ी की स्पीड अधिक होने के बावजूद एयरबैग (Airbags) खुल गए, जिससे Rakesh Tikait और अन्य यात्री सुरक्षित रहे।

राकेश टिकैत ने खुद हादसे को लेकर बताया कि अचानक कार के सामने एक नीलगाय आ गई और टक्कर हो गई। उस समय कुछ समझ ही नहीं आया। सबकुछ सेकेंडों में हो गया। जब होश आया तो देखा कि एयरबैग खुल चुके थे और हम सब सुरक्षित थे।

 

 

राकेश टिकैत की अपील – 'Seatbelt ज़रूरी'

इस हादसे के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा: हर किसी को हमेशा Seatbelt पहननी चाहिए। हमें ड्राइविंग करते समय सावधानी रखनी चाहिए और गाड़ी की स्पीड 100 से कम होनी चाहिए।

BKU नेता की बढ़ी सुरक्षा, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। टिकैत की कार को नुकसान पहुंचा है लेकिन सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। किसान नेता के समर्थक बड़ी संख्या में किसान और उनके शुभचिंतक घटनास्थल पर पहुंच गए और उनकी कुशलता की जानकारी ली।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ