प्रभु राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले तैयारी जारी है। इस बीच भक्त वहां पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। हर तरफ जयकारे लग रहे हैं और भवन और दुकानों को एक ही रंग में रंगा जा रहा है। अन्य मंदिर और घाट भी सजाए जा रहे हैं।
प्रभु राम की नगरी अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरी तरह से भक्तिमय नजर आ रही है। इस बीच चारों ओर सिर्फ प्रभु राम के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। अयोध्या में भवनों और दुकानों को भी एक ही रंग में रंगा जा रहा है। वहीं लता मंगेश्कर चौक पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है और लोग वहां जमकर सेल्फी ले रहे हैं।