हीरे का मुकुट-सोने के कपड़े, रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ की 5 अद्भुत फोटोज

Published : Jan 11, 2025, 02:00 PM IST
ram mandir pic

सार

अयोध्या में रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ हैं। ऐसे में अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की खास पूजा की गई। साथ ही शानदार श्रृंगार भी भगवान राम का किया गया। यहां देखिए अद्भूत तस्वीरें और वीडियो।

नई दिल्ली। जय श्री राम... जय श्री राम के नारे इस वक्त आयोध्या के साथ-साथ पूरे भारत में गुंजते हुए सुनाई दे रहे हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि अयोध्या में रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ हैं। ऐसे में अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की खास पूजा की गई। इस दौरान उनका पंचामृत से अभिषेक किया गया। दूध, दही, घी, शहद और शक्कर के साथ उनका अभिषेक कर पूजा की गई। उन्हें पींताबर के कपड़े पहनाए गए, जिस पर सोने के तारों से बुनाई गई। यहां तक की उनका मुकुट आर्कषण का केंद्र बना। क्योंकि उस मुकुट में हीरे जड़े हुए थे। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होते हुए दिखाई दिए। उन्होंने भी रामलला की पूजा अर्चना की।

उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों से भी भक्त रामलला की दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। राम मंदिर को फूलों के साथ सजा गया। अब मंदिर के बाहर टेंट लगाया गया। जहां पर 5 हजार श्रद्धालु रामकथा सुनने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा- अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।

 

 

खुशी से झूम उठे सीएम योगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस खास मौके पर लोगों को बधाई देते हुए दिखाई दिए। उन्होंने लिखा, “धन्य अवध जो राम बखानी…अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम में…जय जय श्री राम!”

ये भी पढ़ें-

रामलला प्राण प्रतिष्ठा से अब तक, अवध को क्या-क्या मिला? होश उड़ा देगी ये तस्वीरें

राम मंदिर में एक साल में आया इतना दान, इतने में पाकिस्तान के हाल सुधर जाए!

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर