
rinku singh priya saroj engagement: आज, 8 जून को लखनऊ के द सेंट्रम होटल में एक खास आयोजन होने जा रहा है, टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई करने जा रहे हैं। इस हाई प्रोफाइल सगाई की चर्चा तो है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा का विषय है इन दोनों की नेटवर्थ में जबरदस्त अंतर।
जहां एक ओर रिंकू करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, वहीं प्रिया सरोज बेहद सीमित संसाधनों के साथ सार्वजनिक जीवन जी रही हैं।
उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद बनीं प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें उनकी कुल संपत्ति केवल 11.26 लाख रुपये बताई गई थी।
इस हलफनामे के अनुसार:
प्रिया न तो म्यूचुअल फंड में निवेश करती हैं, न ही उनके पास कोई इंश्योरेंस पॉलिसी है। यह प्रोफाइल उन्हें देश के उन सांसदों में शामिल करता है जिनकी संपत्ति बेहद सीमित है।
अब अगर बात करें रिंकू सिंह की, तो उनकी नेटवर्थ प्रिया सरोज से कहीं ज़्यादा, करीब 18 करोड़ रुपये आंकी गई है। रिंकू ने पिछले साल ही एक 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का घर खरीदा है।
इसके अलावा:
रिंकू की संपत्ति न केवल क्रिकेट की कमाई से, बल्कि उनकी ब्रांड वैल्यू से भी लगातार बढ़ रही है।
इस सगाई में अगर कोई चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, तो वो है नेटवर्थ का असमान संतुलन। एक ओर राजनीतिक जिम्मेदारियों में व्यस्त एक साधारण जीवन जीने वाली सांसद, दूसरी ओर करोड़ों कमाने वाले स्पोर्ट्स आइकन रिंकू सिंह। जहां रिंकू की संपत्ति उनकी मेहनत और लोकप्रियता का नतीजा है, वहीं प्रिया का हलफनामा दर्शाता है कि राजनीति में आने के बावजूद उन्होंने सादगी को चुना है।
सगाई के बाद ये जोड़ी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के ताज होटल में शादी के बंधन में बंधेगी। यह रिश्ता सिर्फ दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो दुनिया का मिलन है, जहां करोड़ों की चमक और साधारणता की सादगी एक साथ नज़र आएगी।
यह भी पढ़ें: रिंकू और प्रिया की सगाई की अंगूठियों की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।