Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: प्रिया सरोज के धमाकेदार डांस का VIDEO, देखते रह गए रिंकू सिंह

Published : Jun 08, 2025, 07:23 PM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 10:14 AM IST
rinkusingh priya saroj engagement lucknow dance video samajwadi party akhilesh yadav

सार

Rinku Singh Priya Saraoj Dance Viral: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ में धूमधाम से हुई। अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई हस्तियों ने शिरकत की। प्रिया के 'नगाड़ा' गाने पर डांस ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई।

rinku singh priya saroj engagement: जब क्रिकेट के मैदान के बादशाह और संसद की सबसे युवा आवाज एक-दूसरे के हमसफर बनें, तो यह लम्हा खास हो जाता है। ताज नगरी लखनऊ में रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई समारोह में रौनक छा गई।

स्टार्स का मेला, लाइट्स का जादू और मोहब्बत की दस्तक

सगाई का आयोजन लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद जया बच्चन, BCCI वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला जैसे बड़े नाम शामिल हुए। माहौल में उत्साह था और हर चेहरा मुस्कुराहट से दमक रहा था।

‘नगाड़ा’ बजा और प्रिया ने किया धमाकेदार डांस, रिंकू रह गए शांत

इस खास मौके पर जब 'जब वी मेट' फिल्म का 'नगाड़ा-नगाड़ा' गाना बजा, तो प्रिया सरोज खुद को रोक न सकीं और जबरदस्त अंदाज़ में डांस करती दिखीं। वहीं रिंकू सिंह थोड़ा शरमाए हुए से पास ही खड़े नज़र आए। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

सूत्रों की मानें तो रिंकू और प्रिया की जान-पहचान पिछले डेढ़ साल से है। पहले दोस्ती, फिर धीरे-धीरे मोहब्बत और अब सगाई इनकी कहानी युवाओं को प्यार और प्रोफेशन दोनों में संतुलन का संदेश देती है।

राजनीति और क्रिकेट का परफेक्ट मेल

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सगाई समारोह में कहा, "प्रिया एक बेहतरीन सांसद हैं और रिंकू भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा। इनकी जोड़ी प्रेरणादायक है।" यह बयान खुद दर्शाता है कि कैसे दो अलग-अलग क्षेत्रों के लोग भी एक मजबूत रिश्ता बना सकते हैं।

रिंकू सिंह को IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इस सीज़न में उन्होंने 13 मैचों में 206 रन बनाए थे और फिनिशर के रूप में अपनी भूमिका को बखूबी निभाया।

वहीं उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से जीतकर लोकसभा पहुंची प्रिया सरोज देश की सबसे युवा महिला सांसदों में गिनी जाती हैं। उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत तेज़ और प्रभावशाली रही है।

ड्रेस की बात: लहंगा और शेरवानी में छा गए कपल

सपा विधायक तूफानी सरोज (प्रिया के पिता) ने बताया, "यह हमारे परिवार के लिए बहुत गर्व और खुशी का दिन है। रिंकू एक अच्छा इंसान है और हमें पूरा विश्वास है कि दोनों एक-दूसरे का सम्मान करेंगे।" इस खास दिन पर प्रिया सरोज प्याजी रंग के खूबसूरत लहंगे में दिखाई दीं, तो रिंकू सिंह सफेद शेरवानी में रॉयल अंदाज़ में नजर आए। कपल की जोड़ी हर नजर को भा गई।

यह भी पढ़ें: यहां बनेंगे घर भी, मिलेगा रोजगार भी, जानिए कैसा होगा न्यू आगरा स्मार्ट सिटी प्लान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर