लखनऊ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के कार्यक्रम के दौरान बवाल देखने को मिला। दोनों अभिनेता यहां फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे। बवाल के बीच पुलिस ने लाठियां भी भांजी।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए सोमवार को लखनऊ पहुंचे हुए थे। यहां घंटाघर के सामने बने स्टेज पर जैसे ही ही कलाकार पहुंचे तो बवाल शुरू हो गया। प्रशंसकों ने अभिनेताओं को देखने और पास जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। इस बीच भीड़ बेकाबू हुई तो पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। भगदड़ के बीच लोग गिरते पड़ते नजर आएं। कथिततौर पर लोगों के द्वारा मंच पर जूते और चप्पल भी उछाले गए। भीड़ का ऐसा रवैया देखकर निजी सुरक्षाकर्मी अक्षय और टाइगर को मंच के पीछे की ओर लेकर गए। काफी देर बाद जब माहौल शांत हुआ तो कलाकार वापस आएं।