
Saharanpur Ramadan controversial post: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बेहट में रमजान और इस्लाम धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर माहौल गर्मा गया है। बीते चार दिनों से इस मामले में तनाव बना हुआ था, लेकिन सोमवार को स्थिति और बिगड़ गई जब मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सोमवार दोपहर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवा बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें: प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था बड़ा खेल, 4 महिलाओं के साथ थे कई पुरुष! छापे में उड़ गए होश!
दरअसल, चार दिन पहले इस्माइलपुर पठानपुरा के रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी से इस्लाम धर्म और रमजान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। युवक ने तुरंत कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है और वह इन पोस्ट्स के लिए जिम्मेदार नहीं है। इसके बावजूद, मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। भारी संख्या में लोगों के जुटने से तनाव बढ़ गया। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया और कुछ युवकों को हिरासत में लिया।
एक निजी चैनल पर प्रकाशित की गई ख़बर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों में कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे, जो माहौल को और भड़काने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: संभल में माहौल गरम! CO के Holi वाले बयान से मुस्लिम लीग आगबबूला – ट्रांसफर की उठी मांग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।