रोमांटिक गाना गाने पर भड़का BJP नेता, लव अफेयर के शक में पूरे परिवार को खत्म कर दिया!

BJP leader family murder case: सहारनपुर में बीजेपी नेता ने शक के चलते अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी और पत्नी को घायल कर दिया। पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Saharanpur BJP leader kills children: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सांगठेड़ा गांव में शनिवार को इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना घटी। बीजेपी नेता योगेश रोहिला ने अपने ही तीन मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी और पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया। आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसी वजह से उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पत्नी नेहा गंभीर हालत में चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टर उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

शक का साया: प्यार पर अविश्वास ने उजाड़ दिया पूरा परिवार

पुलिस पूछताछ में योगेश ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी नेहा का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध है। इसी बात को लेकर घर में आए दिन झगड़े होते थे। शनिवार को जब नेहा एक रोमांटिक गाना गा रही थी, तो योगेश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने पहले अपनी पत्नी से बहस की और फिर गुस्से में आकर ऐसा फैसला लिया, जिसने पूरे परिवार को तबाह कर दिया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: चाकू, काला जादू और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर! Saurabh murder case में चौकाने वाले खुलासे

घर लाए बच्चों को मौत के मुंह में धकेला, फिर पत्नी पर बरसाईं गोलियां

घटना वाले दिन दोपहर करीब 12:30 बजे योगेश खुद अपने तीनों बच्चों को स्कूल से लेकर आया था। घर पहुंचते ही उसने नेहा से झगड़ा शुरू कर दिया। गुस्से में आकर उसने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और पहले पत्नी के सिर पर रखकर गोली चला दी। पत्नी को खून से लथपथ देखने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने अपनी मासूम बेटी श्रद्धा, बेटों देवांश और शिवांश पर भी एक-एक कर गोलियां दाग दीं।

हत्या के बाद पुलिस को किया फोन, खुद को भी मारने की थी योजना!

पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसने क्या किया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वह हाथ में पिस्तौल लिए खामोश बैठा था। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और हथियार जब्त कर लिया। पूछताछ में योगेश ने कहा कि पत्नी को मारने के बाद उसने सोचा कि उसके बच्चों का आगे क्या होगा, इसलिए उन्हें भी गोली मार दी। उसने यह भी कबूल किया कि खुद को भी गोली मारने की सोची थी, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका।

मानसिक बीमारी या सोची-समझी साजिश? पुलिस कर रही जांच

परिवार के कुछ करीबी लोगों का कहना है कि योगेश का मानसिक इलाज चल रहा था और वह तनाव में रहता था। हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह वास्तव में मानसिक रूप से बीमार था या फिर उसने पहले ही इस वारदात की योजना बना ली थी। फिलहाल तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: 'बाप' बना कातिल! बीजेपी नेता ने अपने ही घर में मौत का तांडव मचाया! पत्नी और बच्चों पर चलाई गोलियां

Share this article
click me!

Latest Videos

'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
डेढ़ साल काम करके 4 लोगों ने तैयार की 4 साड़ी, होश उड़ा देगी एक साड़ी की कीमत
283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
'यदुवंश का विनाश निकट है', अखिलेश यादव-कांग्रेस विधायक के बयान पर भयंकर गुस्से में संत समाज