जिस परंपरा को दंगों ने रोक दिया था, उसे सीएम योगी ने फिर जगा दिया, 24 कोसी परिक्रमा की वापसी

Published : Oct 25, 2025, 01:58 PM IST
sambhal 24 kosi parikrama restarted after 46 years cm yogi efforts

सार

46 साल बाद संभल की पौराणिक 24 कोसी परिक्रमा फिर शुरू हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से भगवान कल्कि की नगरी संभल में लौटी आस्था, खत्म हुए अवैध कब्जे, हुआ धार्मिक धरोहरों का पुनरुद्धार और कानून का इकबाल मजबूत।

जहां कभी दंगों और पलायन की कहानियां थीं, वहीं आज आस्था और अध्यात्म का संगम है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संभल ने अपनी खोई हुई पहचान फिर से पा ली है। शुक्रवार रात 2 बजे प्राचीन बेनीपुरचक स्थित श्रीवंशगोपाल तीर्थ से लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संभल की पौराणिक 24 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। यह परिक्रमा 46 वर्षों बाद एक बार फिर शुरू हुई है, जिसने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व से भर दिया है।

शंखनाद और भजन-कीर्तन के बीच शुरू हुई यह परिक्रमा 1978 में सांप्रदायिक दंगों के कारण रुकी थी, लेकिन अब योगी सरकार के प्रयासों से पुनर्जीवित हुई है। धार्मिक मान्यता है कि इस परिक्रमा में शामिल होने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह यात्रा वंशगोपाल तीर्थ से प्रारंभ होकर भुवनेश्वर, क्षेमनाथ और चंदेश्वर तीर्थों से होकर पुनः वंशगोपाल पर समाप्त होती है। इसके मध्य स्थित 87 देवतीर्थ सम्भल की आध्यात्मिक विरासत का साक्षी हैं।

2017 के बाद बदला संभल का चेहरा

1978 के दंगों के बाद संभल भय और अविश्वास का प्रतीक बन गया था। कई हिंदू परिवारों को अपने घर-बार और दुकानें छोड़नी पड़ीं, धार्मिक आयोजन बंद हो गए और अवैध कब्जे बढ़ते चले गए।लेकिन 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद संभल की तस्वीर पूरी तरह बदल गई। योगी सरकार ने इन घटनाओं की जांच कराई और न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कठोर कार्रवाई की। सांप्रदायिक दंगों के जिम्मेदार तत्वों को जेल भेजा गया, अवैध कब्जों को हटाया गया और धर्मस्थलों को पुनर्स्थापित किया गया।

यह भी पढ़ें: पति के भांजे से किया प्यार, बनाएं संबंध! फिर उसी प्यार ने ले ली जान - बरेली का चौंकाने वाला केस

अवैध कब्जों से मुक्ति और धार्मिक धरोहरों का पुनरुद्धार

संभल में अब अतिक्रमण के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 की धारा 67 के अंतर्गत 495 वाद दर्ज हुए, जिनमें से 243 मामलों में 1067 अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान 68.94 हेक्टेयर भूमि कब्जामुक्त कराई गई। धार्मिक स्थलों से जुड़े 37 अवैध कब्जे भी हटाए गए — जिनमें 16 मस्जिदें, 12 मजारें, 7 कब्रिस्तान और 2 मदरसे शामिल थे। कुल 2.623 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराते हुए सरकार ने 68 तीर्थस्थलों और 19 प्राचीन कूपों के सौंदर्यीकरण की योजना शुरू की है। कल्कि अवतार मंदिर समेत कई पौराणिक स्थलों का पुनरुद्धार तेजी से जारी है।

कानून का इकबाल और विकास का नया अध्याय

संभल में अब कानून और प्रशासन की पकड़ मजबूत हुई है। सरकार ने 2 नए थाने और 45 नई चौकियां स्थापित की हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी निगरानी और ड्रोन सर्वे से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। बिजली चोरी रोकने के अभियान से लाइन लॉस 82% से घटकर 18% पर आ गया है, जिससे 84 करोड़ रुपये की राजस्व बचत हुई।

सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, आर्थिक मोर्चे पर भी संभल ने नई ऊंचाइयां छुई हैं। अब यह जिला ₹2405 करोड़ के निर्यात के साथ प्रदेश में 10वें स्थान पर है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)’ योजना के तहत संभल के मेटैलिक, वुडन और हैंडीक्राफ्ट उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी जगह बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सांप ने डसा, डॉक्टर ने कहा ‘मृत’… पर परिवार तीन दिन तक करता रहा झाड़-फूंक, वीडियो रुला देगा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक