संभल विवाद: राहुल गांधी और अखिलेश पर डिप्टी सीएम का तीखा हमला

संभल में मस्जिद सर्वे विवाद के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव को प्रशासन ने रोका। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया।

उत्तरप्रदेश | संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद राजनीतिक हलचल तेज है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। बता दें कि बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल जाने से रोका गया, इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी वहां जाने की इजाजत नहीं दी गई।

तुष्टिकरण की राजनीति के लिए जाना चाहते संभल: ब्रजेश

इसी के चलते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव वोटों की फसल काटने और तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए संभल जाना चाहते हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आरोप लगाया कि ये नेता प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Latest Videos

बृजेश पाठक ने कहा, "जनता इन दोनों नेताओं को बख्शेगी नहीं, ये सिर्फ आग में घी डालने और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए संभल जाना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच चल रही है और कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा-कांग्रेस को बनाया निशाना

बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संभल मामले में जो राजनीति सपा और कांग्रेस कर रही है, वह उनके राजनीतिक पतन का कारण बनेगी। अखिलेश यादव यूपी चुनाव में मिली हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और कांग्रेस हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र तक की हार से परेशान है।

यह भी पढ़ें : 

लखनऊ में कैब बुक की, फिर हुआ ये खौफनाक कांड!

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025