संभल में माहौल गरम! CO के Holi वाले बयान से मुस्लिम लीग आगबबूला – ट्रांसफर की उठी मांग

Published : Mar 10, 2025, 11:51 AM IST
Sambhal holi controversy co anuj chaudhary statement muslim league protest

सार

UP News: संभल के सीओ के बयान पर मुस्लिम लीग भड़की। डीजीपी को पत्र लिखकर हटाने की मांग की, वरना होली पर बवाल की चेतावनी दी।

CO Anuj Chaudhary Holi controversy : संभल के सीओ अनुज चौधरी के होली पर दिए बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा था कि "होली साल में एक बार आती है और जुम्मे की नमाज साल में 52 बार।" इस बयान के बाद मुस्लिम लीग भड़क गई और इसे भेदभावपूर्ण बयान करार दिया। लीग ने डीजीपी को पत्र लिखकर सीओ को संभल से हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर होली के दिन कोई बवाल हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अनुज चौधरी की होगी।

सीओ अनुज चौधरी के बयान पर क्यों भड़की मुस्लिम लीग?

संभल में पीस कमेटी की बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने यह बयान दिया था, जिसके बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के संयुक्त सचिव मौलाना कौसर हयात ने इसे "पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि हिंदू नेता जैसा बयान" बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि "एक पुलिस अधिकारी का काम निष्पक्ष रहना होता है, न कि किसी धर्म विशेष का समर्थन करना।"

यह भी पढ़ें: CRIME PATROL देखकर मालकिन के बाथरूम में लगाया SPY CAMERA! बनाया NUDE वीडियो फिर…

"अनुज चौधरी बनना चाहते हैं हिंदू लीडर?" मुस्लिम नेता का बड़ा दावा

मौलाना कौसर हयात ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "सीओ का बयान किसी पुलिस अफसर का नहीं, बल्कि एक हिंदू नेता का लग रहा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि "संभल में हुए फसाद के बाद से अनुज चौधरी का रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है और हो सकता है कि वह भविष्य में बीजेपी से एमपी या एमएलए बनने की तैयारी कर रहे हों।"

डीजीपी को खत! 'संभल में कुछ हुआ तो जिम्मेदार होंगे सीओ'

मौलाना कौसर हयात ने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर सीओ अनुज चौधरी के तबादले की मांग की है। उन्होंने कहा, "अगर होली के दिन संभल में कोई झगड़ा या बवाल होता है, तो इसके लिए पूरी तरह से अनुज चौधरी जिम्मेदार होंगे।"

"संभल को नया अफसर चाहिए, पक्षपाती नहीं"— मुस्लिम लीग की दो टूक

मौलाना कौसर हयात ने कहा कि “यूपी पुलिस में निष्पक्ष अधिकारियों की कोई कमी नहीं है। अगर सरकार को सच में गंगा-जमुनी तहजीब को बचाना है तो संभल में किसी और अधिकारी को तैनात किया जाए।” अब देखना यह होगा कि क्या यूपी पुलिस अनुज चौधरी के खिलाफ कोई एक्शन लेगी या यह मामला और तूल पकड़ेगा।

यह भी पढ़ें: प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था बड़ा खेल, 4 महिलाओं के साथ थे कई पुरुष! छापे में उड़ गए होश!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी