sambhal news : संभल में रामनवमी पर 7 साल की बच्ची ने पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह चौकी हिंसा के बाद जामा मस्जिद के सामने बनी है, जिसका निर्माण 100 दिन में पूरा हुआ।
संभल. उत्तर प्रदेश के संभल से रामनवमी के दिन एक दिल को छू देने वाली तस्वीर सामने आई है। संभल में बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का एक 8 साल की बच्ची ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पुलिसकर्मियों के मौजूदगी में पहले आचार्य पंडित शोभित शास्त्री ने विधि-विधान से पूजा की, इसके बाद कन्या प्रवेश कराया गया। बता दें कि यह वही पुलिस स्टेशन है हिंसा के बाद जामा मस्जिद के सामने बनाई गई है। इस दौरान चौकी पर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण विश्नोई, एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चंद्र, सीओ संभल अनुज चौधरी, असमोली सीओ कुलदीप सिंह और इंस्पेक्टर अनुज तोमर मौके पर मौजूद रहे।
संभल में बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण 28 दिसंबर को शुरू हुआ था। काम इतना तेजी से चला कि महज 100 दिन के अंदर बनकर चौकी तैयार हो गई। सबसे अनोखी बात यह है कि इस चौकी के सामने की दीवार पर महाभारत का श्लोक लिखवाया गया है। इतना ही नहीं थाने के मेन गेट पर भी महाभारत के रथ की आकृति बनाई गई है।
बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिस जगह पर हिंसा हुई थी वहां आबादी घनी और हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं। लेकिन यहां पुलिस चौकी एक भी नहीं है। हिंसा के दौरान प्रशासन को अहसास हुआ कि यहां पर एक पुलिस चौकी होनी चाहिए थी। इसी दिन पुलिस चौकी बनाने का फैसला हुआ। एसपी और डीएम की मौजदगी में 28 दिसंबर 2024 को भूमि पूजन किया गया और चौकी बनने की तय सीमा भी निर्धारित की गई।