Saurabh Murder Case: मां के सामने बेचारी बन रही थी मुस्कान, पिता ने एक झटके में सामने ला दिया सच

Published : Mar 20, 2025, 06:03 PM IST
UP Crime News meerut wife kills husband 15 pieces lover murder case

सार

Saurabh Murder Case: मेरठ में सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और उसका प्रेमी गिरफ्तार। मुस्कान ने मां को फोन कर पीहू से बात करने को कहा, फिर घर आकर सौरभ की हत्या का राज खोला। मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मारने की बात कबूली।

Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के सौरभ हत्या कांड में आरोपी मुस्कान और उसका लवर गिरफ्तार हो चुका है। इस मामले में कई सारे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि उनके पास मुस्कान का फोन आया था। वो कहने लगी कि मम्मी, प्लीज पीहू से मेरी बात करवा दो। जब पीहू से उसकी बात करवाई गई तो मुस्कान फूट-फूटकर रोने लगी। कविता की मां ने आगे बताया कि जब उन्होंने मुस्कान से रोने का कारण पूछा तो वो बोली कि घर आकर सबकुछ बताएगी। जब वो घर आई तो अकेली थी। तब मां ने उससे तुरंत सवाल किया कि सौरभ कहां पर है? पहले तो मुस्कान ने कुछ जवाब नहीं दिया। फिर कहा कि मैं पीहूं से मिलने के लिए यहां पर आई हूं।

मां मुस्कान के रोने और घबराने की वजह से समझ गई थी कि मामला कुछ तो गड़बड़ है। जब मां ने सख्ती के साथ मुस्कान से पूछा कि क्या बता है? तब मुस्कान ने बताया कि सौरभ की हत्या हो गई है। मुस्कान ने मर्डर का सारा इल्जाम सौरभ के परिवार वालों पर डाल दिया। मां ने मुस्कान से कहा कि ये सब उसने पहले उन्हें क्यों नहीं बताया? 15 दिन तू वहां पर थी, हत्या के वक्त शोर क्यों नहीं मचाया? पुलिस को क्यों नहीं बुलाया?

सौरभ को मिलना चाहिए इंसाफ

मुस्कान ने इन बातों को कोई सही-सही जवाब नहीं दिया। मुस्कान की मां ने बताया कि उसके पिता ने सच्चाई जानने की कोशिश की। उन्होंने मुस्कान से कहा कि अगर तू फंस गई है तो भी सच बता। हम तेरा साथ देंगे, लेकिन सच बोलना जरूरी है। पहले तो मुस्कान अपने पिता की बात को टालती रही। फिर उसने पिता के सामने सारी सच्चाई खोलकर रख दी। मुस्कान ने बताया कि उसने और उसके दोस्त साहिल ने सौरभ को मार डाला। बता दें कि मुस्कान की मां ने सौरभ के लिए इंसाफ की मां की है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ