
Meerut saurabh rajput murder case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में केस आगे बढ़ा है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में हत्या के 54 दिन बाद न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है। करीब 1000 पन्नों की इस चार्जशीट में कुल 34 गवाहों के बयान दर्ज हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाला पक्ष यह है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान के माता-पिता, मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी ने भी बेटी के खिलाफ बयान देते हुए उसे दोषी ठहराया है। पुलिस ने चार्जशीट में साफ तौर पर मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को हत्या का जिम्मेदार बताया है।
इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी द्वारा दाखिल इस चार्जशीट में सौरभ के परिजनों सहित टैक्सी ड्राइवर, दवाई दुकानदार, मकान मालिक, होटल संचालकों और करीब 10 पुलिसकर्मियों के बयान शामिल हैं। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश के होटल में ठहरे थे। वहां के स्टाफ को भी गवाह बनाया गया है।
हत्या के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए थे। 18 मार्च को वारदात का खुलासा हुआ और 19 मार्च को दोनों को जेल भेजा गया।
सहायक पुलिस अधीक्षक अंतरिक्ष जैन के अनुसार, सभी साक्ष्य फोरेंसिक और कानूनी दृष्टि से पुख्ता हैं ताकि कोर्ट में मुकदमा मजबूती से चल सके।
पुलिस का कहना है कि इस केस में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती गई है और चार्जशीट को तकनीकी और कानूनी रूप से मजबूत बनाया गया है। सौरभ राजपूत, जो लंदन से लौटकर 24 फरवरी को मेरठ आए थे, उनकी 3 मार्च की रात पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने चाकू से हत्या कर दी थी। शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट के साथ सील कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: हज़ारों यात्री फिर भी 3 साल से नहीं बिका एक भी टिकट! UP के ‘भूले-बिसरे’ स्टेशन!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।