महाकुंभ 2025 के पहले दिन 10 फोटोज में देखिए कैसे उमड़ा आस्था का सैलाब

Published : Jan 13, 2025, 03:46 PM ISTUpdated : Jan 13, 2025, 05:44 PM IST

प्रयागराज में महाकुंभ २०२५ का शुभारंभ हो चुका है। लाखों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। युवाओं में सनातन संस्कृति के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है।

PREV
110

सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ 2025 का आगाज पौष पूर्णिमा के दिन शुभारंभ हो चुका है।

210

13 जनवरी को प्रयागराज के संगम तट का नजारा दिव्य और भव्य दिख रहा है। भक्तों का सैलाब गंगानगरी में इस कदर उमड़ा है कि पहले ही दिन साढ़े 3 लाख लोगों ने डुबकी लगाई।

310

बताया जा रहा है कि यह भीड़ इसी तरह रही तो पहली शाही स्नान का ये आंकड़ा 1 करोड़ पार तक जा सकता है।

410

आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारत ही नहीं विदेश से भी भक्त आए हैं। कोई रूस से पहुंचा है तो कोई जापान से आया है।

510

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस बार के महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

610

अभी तक गंगानगरी प्रयागराज में करीब एक करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इतनी संख्या में पहुंचे भक्तों के लिए यूपी की योगी सरकार ने पूरे इंतजाम किए हैं।

710

युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। पहले शाही स्नान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए।

810

संगम क्षेत्र में आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई।

910

पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव ने भी अपनी कृपा बरसाई। एक दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवा और हल्की हवा के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान का आनंद लिया।

1010

स्नान पर्व की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालु और युवा अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

Recommended Stories