
Seema Haider baby birth: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के घर खुशियों की बहार आ गई है। मंगलवार सुबह उन्होंने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। यह बच्ची सीमा और सचिन मीणा की पहली संतान है। इससे पहले सीमा के चार बच्चे हैं, जो उनके साथ पाकिस्तान से भारत आए थे।
सीमा हैदर को सोमवार को ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह 5 बजे उन्होंने बेटी को जन्म दिया। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बेटी के जन्म से पहले सीमा हैदर की गोदभराई की रस्म भी पूरी की गई थी, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सीएम योगी के हाथ में LSG की Jersey और BAT! जब CM आवास पहुंचे Rishabh Pant और टीम
सीमा हैदर के अधिवक्ता और मुंह बोले भाई एपी सिंह ने पहले ही ऐलान किया था कि वह सीमा के बच्चे को भारतीय नागरिकता दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म PUBG के जरिए शुरू हुई थी। सीमा ने 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था। इस मामले में पुलिस ने सचिन को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था। बाद में उसने बताया कि दोनों ने नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी।
सीमा हैदर के भारत आने के बाद से ही उनकी नागरिकता को लेकर विवाद बना हुआ है। फिलहाल, वह भारत में रह रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अनुमति नहीं मिली है। बेटी के जन्म के बाद अब यह मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है।
यह भी पढ़ें: UPPCL: अब नहीं लगाना पड़ेगा बिजली विभाग के चक्कर, योगी सरकार की नई सुविधा!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।