Seema Haider के घर गूंजी किलकारी, देखिए Sachin Meena का भावुक कर देने वाला रिएक्शन!

Published : Mar 19, 2025, 10:29 AM IST
seema haider sachin meena baby welcome video viral noida news

सार

Seema Sachin baby : सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया, सचिन हुए भावुक। ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत। अब देखना है कि नन्ही परी का नाम क्या रखा जाता है!

Seema Haider baby birth: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी लव स्टोरी नहीं, बल्कि उनकी नन्ही परी है। 18 मार्च को सीमा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, और 19 मार्च को जब वह अस्पताल से घर लौटीं, तो पूरे परिवार ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।

सीमा जैसे ही बेटी को लेकर घर पहुंचीं, सचिन अपनी लाडली को देखकर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने पहले बच्ची को निहारा, फिर उसके नन्हे हाथों को चूमा और प्यार से गोद में लेकर आंखों में खुशी के आंसू लिए उसे निहारते रहे। इस भावुक लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सचिन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें बैकग्राउंड में ‘गंगा जैसा तेरा मन’ गाना बज रहा है।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, लोग दे रहे प्यार भरे रिएक्शन

सीमा और सचिन के फैंस उनके इस खास पल में भी उनके साथ हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट seemasachin10__ पर कुल चार वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। पहले से ही सुर्खियों में रही यह प्रेम कहानी अब इस नए अध्याय के साथ और भी लोकप्रिय हो गई है।

यह भी पढ़ें : Seema Sachin First Baby : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भारत में दिया बेटी को जन्म!

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस नन्ही परी का नाम क्या रखा जाएगा? सीमा ने पहले कहा था कि वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोगों द्वारा सुझाए गए नामों में से सबसे ज्यादा पसंद किए गए नाम को अपनी बेटी के लिए चुनेगी।

सीमा के मुंहबोले भाई और वकील एपी सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि मैं मामा बन गया हूं। पहले मैं सीमा के लिए कानून की लड़ाई लड़ रहा था, लेकिन अब तो मेरी भतीजी भी आ गई है। वह भारत की ही नागरिक कहलाएगी। मैं सीमा को भारत की नागरिकता दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।"

सीमा-सचिन की अनोखी प्रेम कहानी

सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी PUBG गेम से शुरू हुई थी। दोनों पहली बार नेपाल में मिले और वहीं मंदिर में शादी कर ली। हालांकि, शादी के बाद दोनों अपने-अपने देशों में लौट गए। लेकिन सीमा ने सचिन के साथ रहने का फैसला कर लिया और 10 मई 2023 को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आ गई।

नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था, लेकिन जल्द ही दोनों गिरफ्तार हो गए। सीमा पर अवैध तरीके से भारत में घुसने का केस चल रहा है, जबकि सचिन पर एक पाकिस्तानी नागरिक को पनाह देने के आरोप में केस दर्ज है।

क्या सीमा को मिलेगी भारतीय नागरिकता?

अब जब सीमा ने भारत में अपनी एक नई जिंदगी शुरू कर दी है, तो सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या उसे भारतीय नागरिकता मिलेगी? एपी सिंह और सचिन इस मामले को लेकर पूरी तरह प्रयासरत हैं। फिलहाल, सीमा और सचिन अपनी नन्ही परी के स्वागत में व्यस्त हैं, और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Seema Haider Daughter: पबजी से प्यार, भारत में शादी, देखिए Seema Haider Sachin की बेटी का पहला वीडियो!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ