Seema Sachin baby : सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया, सचिन हुए भावुक। ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत। अब देखना है कि नन्ही परी का नाम क्या रखा जाता है!
Seema Haider baby birth: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी लव स्टोरी नहीं, बल्कि उनकी नन्ही परी है। 18 मार्च को सीमा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, और 19 मार्च को जब वह अस्पताल से घर लौटीं, तो पूरे परिवार ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
सीमा जैसे ही बेटी को लेकर घर पहुंचीं, सचिन अपनी लाडली को देखकर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने पहले बच्ची को निहारा, फिर उसके नन्हे हाथों को चूमा और प्यार से गोद में लेकर आंखों में खुशी के आंसू लिए उसे निहारते रहे। इस भावुक लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सचिन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें बैकग्राउंड में ‘गंगा जैसा तेरा मन’ गाना बज रहा है।
सीमा और सचिन के फैंस उनके इस खास पल में भी उनके साथ हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट seemasachin10__ पर कुल चार वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। पहले से ही सुर्खियों में रही यह प्रेम कहानी अब इस नए अध्याय के साथ और भी लोकप्रिय हो गई है।
यह भी पढ़ें : Seema Sachin First Baby : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भारत में दिया बेटी को जन्म!
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस नन्ही परी का नाम क्या रखा जाएगा? सीमा ने पहले कहा था कि वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लोगों द्वारा सुझाए गए नामों में से सबसे ज्यादा पसंद किए गए नाम को अपनी बेटी के लिए चुनेगी।
सीमा के मुंहबोले भाई और वकील एपी सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि मैं मामा बन गया हूं। पहले मैं सीमा के लिए कानून की लड़ाई लड़ रहा था, लेकिन अब तो मेरी भतीजी भी आ गई है। वह भारत की ही नागरिक कहलाएगी। मैं सीमा को भारत की नागरिकता दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।"
सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी PUBG गेम से शुरू हुई थी। दोनों पहली बार नेपाल में मिले और वहीं मंदिर में शादी कर ली। हालांकि, शादी के बाद दोनों अपने-अपने देशों में लौट गए। लेकिन सीमा ने सचिन के साथ रहने का फैसला कर लिया और 10 मई 2023 को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आ गई।
नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था, लेकिन जल्द ही दोनों गिरफ्तार हो गए। सीमा पर अवैध तरीके से भारत में घुसने का केस चल रहा है, जबकि सचिन पर एक पाकिस्तानी नागरिक को पनाह देने के आरोप में केस दर्ज है।
अब जब सीमा ने भारत में अपनी एक नई जिंदगी शुरू कर दी है, तो सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या उसे भारतीय नागरिकता मिलेगी? एपी सिंह और सचिन इस मामले को लेकर पूरी तरह प्रयासरत हैं। फिलहाल, सीमा और सचिन अपनी नन्ही परी के स्वागत में व्यस्त हैं, और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Seema Haider Daughter: पबजी से प्यार, भारत में शादी, देखिए Seema Haider Sachin की बेटी का पहला वीडियो!